ताज़ा ख़बर ऑटोमोबाइल सरकारी योजना गेजेट्स बिजनेस मनोरंजन IPL 2025 शिक्षा

PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2025: प्रधानमंत्री की इस योजना से श्रमिकों को मिलेगी ₹3,000 की पेंशन, जाने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

Published On -
Follow Me
PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2025

PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2025: बुढ़ापे में “पेंशन ” एक बहुत बड़ा सहारा होता है. इसीलिए सरकार द्वारा कई तरह की पेंशन योजनाएं शुरू की गई है, जिनमें से PM Shram Yogi Mandhan Yojana एक है. अगर आप अभी श्रमिक है और आपकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है, तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. आइए जानते हैं कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM-SYM) का लाभ कैसे ले सकते हैं?

PM Shram Yogi Mandhan Yojana Kya hai?

सबसे पहले हम आपको बता दे कि PM Shram Yogi Mandhan Yojana क्या है? यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई सरकारी योजना है, जिसके माध्यम से देश के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों की वृद्धावस्था में आर्थिक सुरक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित किया जाता है. इस योजना में आवेदन करने वाले श्रमिकों को 60 वर्ष की आयु के बाद प्रति माह ₹3000 की सुनिश्चित पेंशन में दी जाएगी. ताकि असंगठित कामगारों को बुढ़ापे में वित्तीय परेशानियां से छुटकारा मिले.

Read Also – Mgnrega Pashu Shed Yojana 2025: Know Apply Link, Benefits, Eligibility and More Details

PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2025 – Overview

योजना का नामप्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM-SYM)
लक्ष्य समूहअसंगठित क्षेत्र के श्रमिक (ई-श्रम कार्डधारक)
उम्र सीमा18 से 40 वर्ष
मासिक पेंशन राशि60 वर्ष की आयु के बाद ₹3000 प्रति माह
पंजीकरण स्थानई-मित्र केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर (CSC), और श्रम विभाग की वेबसाइट
लाभ का आरंभ60 वर्ष की आयु पूरी करने पर
आधिकारिक पोर्टल https://maandhan.in/

PM Shram Yogi Mandhan Yojana (PM-SYM) : Benefits

अब बात करते हैं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के माध्यम से मिलने वाले फायदों के बारे में, जो निम्न प्रकार है-

  • PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2025 का लाभ देश के सभी श्रमिक एवं मजदूर उठा सकते हैं, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के माध्यम से असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को 60 साल की आयु प्राप्त करने के बाद “हर महीने ₹3000 की पेंशन” प्रदान की जाएगी.
  • इस योजना से असंगठित श्रमिकों की वृद्धावस्था सुरक्षा सुनिश्चित (श्रमिकों के भविष्य को सुरक्षित) होती है.

PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2025 : Document Required

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए श्रमिकों के पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने जरूरी है, जिनका विवरण इस प्रकार है-

  • आवेदक का श्रमिक का आधार कार्ड,
  • ई श्रम कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • बैंक खाता पासबुक,
  • आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर आदि।

PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2025 : Eligibility Criteria

  • असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर या श्रमिक ही योजना का लाभ उठा सकते हैं,
  • श्रमिक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • श्रमिक की मासिक आय 15,000 रुपये या उससे कम होनी चाहिए,
  • आयकरदाता नही होना चाहिए,
  • परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी नहीं होना चाहिए.
  • असंगठित क्षेत्र के वे कामगार जो ज्यादातर घर से काम करने वाले, रेहड़ी-पटरी वाले, मिड-डे मील वर्कर, सिर पर बोझा ढोने वाले, ईंट भट्टा मजदूर, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर, स्वयं का खाता रखने वाले, कृषि मजदूर, निर्माण मजदूर, बीड़ी मजदूर, हथकरघा मजदूर, चमड़ा मजदूर, ऑडियो-विजुअल कामगार और इसी तरह के अन्य व्यवसायों में लगे हुए हैं.जो भी श्रमिक प्रधानमंत्री श्रम योगी मंधन योजना 2025 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं और योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वह योजना में ऑनलाइन आवेदन करने कीनीचे दी गई प्रक्रिया को अपना सकता है और ऑनलाइन आवेदनआसानी से कर सकता है.

Read Also – सरकार फ्री में कर रही है पशुओं का बीमा, ऐसे उठायें योजना का लाभ Free Pashu Bima Yojana 

PM Shram Yogi Mandhan Yojana में आयु के अनुसार अंशदान जमा करने की सूचि (Monthly Contribution)

प्रवेशआयुपेंशनआयुसदस्यमासिक अंशदान (रु.)केन्द्र सरकार कामासिक अंशदान (रु.)कुलमासिक अंशदान (रु.)
(1)(2)(3)(4)(5)= (3)+(4)
18605555110
19605858116
20606161122
21606464128
22606868136
23607272144
24607676152
25608080160
26608585170
27609090180
28609595190
2960100100200
3060105105210
3160110110220
3260120120240
3360130130260
3460140140280
3560150150300
3660160160320
3760170170340
3860180180360
3960190190380
4060200200400

PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2025 : Online Apply Process

जो भी श्रमिक प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2025 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं और योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वह योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की नीचे दी गई प्रक्रिया को अपना सकता है और ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर सकता है-

  • सबसे पहले, श्रमिक PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2025 में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु योजना के आधिकारिक पोर्टल Direct Link पर जाएं,
  • होम – पेज पर दिए गये मेनू बार में Services टैब मे New Enrollment लिंक पर क्लिक करे,
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जो कि इस प्रकार दिखाई देगा-
  • इस पेज में Self Enrollment विकल्प पर क्लिक करें,
  • अब एक पॉप – अप खुलेगा, जिसमें अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें,
  • दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी-OTP  प्राप्त होगा, जिसे दर्ज करके वेरीफाई करें.
  • अब डैशबोर्ड खुल जाएगा, जिसमें Service पर जाकर Enrollment लिंक पर क्लिक करें,
  • अब PM Shram Yogi Mandhan Yojana का Application Form खुल जाएगा,
  • आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे,
  • मांगी गई आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें,
  • योजना के तहत प्रीमियम राशि का भुगतान करें,
  • अंत में, आवेदन फार्म को सबमिट कर दें, एप्लीकेशन स्लिप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके रखें.

PM Shram Yogi Mandhan Yojana : Brief Summary

60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद श्रमिकों को PM Shram Yogi Mandhan Yojana के तहत ₹3000 की मासिक पेंशन दी जाएगी. लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको योजना में आवेदन करना होगा और अंशदान जमा करने की सूची के अनुसार हर महीने प्रीमियम राशि जमा करना होगा. आपकी प्रीमियम राशि के साथ-साथ सरकार द्वारा भी प्रीमियम राशि के बराबर राशि जमा की जाएगी. इस तरह 60 वर्ष की उम्र प्राप्त करने के बाद सरकार हर महीने ₹3000 की पेंशन चालू कर देगी.

PM Shram Yogi Mandhan Yojana: Important Links

Apply Online (CSC Registration)Click Here
Apply Online (Self Registration)Click Here
Know About SchemeClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Us TelegramClick Here


About Author

Lokesh Kumar

मुझे खबरों को पढ़ना, परखना और जानकारी रखना बहुत अच्छा लगता है, इसीलिए मेरे रूचि सभी विषयों के बारे में लिखने में रही है. मैं पिछले 5 सालों से सभी विषयों पर लिख रहा हूं. जिसमें सरकारी योजना, एजुकेशन, राजनीती, ऑटोमोबाइल, टेक मुख्य विषय रहे है. मैं मेरे लेखों की मदद से पाठकों तक सटीक एवं सही जानकारी पहुंचता हूं.

About Author

Lokesh Kumar

मुझे खबरों को पढ़ना, परखना और जानकारी रखना बहुत अच्छा लगता है, इसीलिए मेरे रूचि सभी विषयों के बारे में लिखने में रही है. मैं पिछले 5 सालों से सभी विषयों पर लिख रहा हूं. जिसमें सरकारी योजना, एजुकेशन, राजनीती, ऑटोमोबाइल, टेक मुख्य विषय रहे है. मैं मेरे लेखों की मदद से पाठकों तक सटीक एवं सही जानकारी पहुंचता हूं.

आपके काम की ख़बर

Leave a Comment

Join WhatsApp!