LIC Kanyadan Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा भारत के हर वर्ग के लिए नई स्कीम शुरू की जा रही हैं. जिसमें बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्ग नागरिकों के लिए वित्तीय सुरक्षा हेतु नई Policy पेश करते हैं. यहाँ भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा बेटियों के लिए शुरू की गई एलआईसी कन्यादान पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy) के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं. एलआईसी द्वारा कन्यादान पॉलिसी बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है.
क्या है LIC Kanyadan Policy?
सबसे पहले जान लेते हैं कि एलआईसी कन्यादान पॉलिसी क्या है? यह भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा शुरू की गई एक विशेष बीमा योजना है, जो की ख़ासतौर पर देश की बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए शुरू की गई है. माता-पिता अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए छोटी मासिक बचत के जरिए अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी के खर्च के लिए मोटा पैसा जमा कर सकते हैं. अगर आप भी एक बेटी के माता-पिता है तो एलआईसी की इस कन्यादान पॉलिसी में निवेश जरूर करें. एक छोटासा निवेश आपकी बेटी के भविष्य को सुरक्षित बनता है.
LIC Kanyadan Policy Scheme Eligibility
LIC Kanyadan Policy में निवेश करने के लिए बीमा कंपनी द्वारा कुछ पात्रता रखी गई है, जिनका विवरण निम्नलिखित दिया गया है:
- बेटी के माता-पिता की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए,
- बेटी की उम्र कम से कम 1 साल होनी चाहिए,
LIC Kanyadan Policy : जरूरी डॉक्यूमेंट
एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी में निवेश करने के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी, जिनके बारे में नीचे दिया गया है:
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- इनकम सर्टिफिकेट (Income Certificate)
- एड्रेस प्रूफ
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बेटी की बर्थ सर्टिफिकेट (Birth Certificate)
यह भी पढ़े: E Shram Card: ई-श्रम कार्ड नहीं है तो अभी बना लो… मिलेगा हर महीने ₹3000 का लाभ, जाने कैसे?
कितना करना होगा निवेश और लाभ
यह माता-पिता की आर्थिक स्थिति पर निर्भर होता है कि हर महीने वह कितने रुपए निवेश कर सकते हैं. अगर माता-पिता अपनी बेटी के लिए एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के तहत रोजाना 121 रुपए का निवेश करते हैं अर्थात हर महीने ₹3,600 रूपए का निवेश करते हैं और कन्यादान पॉलिसी का मैच्योरिटी टेन्योर 25 साल का रखते हैं, तो ऐसे में मैच्योरिटी के समय आपके निवेश किए गए राशि के अनुसार 27 लाख रुपए का लाभ एक साथ मिलेगा.
वहीं अगर आप रोजाना 75 रूपए यानी 2,250 रुपए हर महीने इस पॉलिसी स्कीम के तहत निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी के समय 14 लाख रुपए का लाभ मिलेगा. नोट: अगर आप लंबे समय तक निवेश नहीं करना चाहते हैं, तो एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के तहत 13 से 25 वर्ष तक का मैच्योरिटी पीरियड का चयन कर सकते है।
टैक्स बेनिफिट (Tax Benefit)
इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स कटौती के लिए क्लेम कर सकते हैं। पॉलिसी में 1.5 लाख रुपये तक का कर लाभ मिलता है। अगर पॉलिसी के दौरान पॉलिसी धारा की मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में पॉलिसी से जुड़े नॉमिनी को 10 लाख रुपए तक देने का प्रावधान है वही मेच्योरिटी पीरियड पूरे होने के बाद अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु होती है तो ऐसे में नॉमिनी को पूरे 27 लाख रुपए की राशि मिलती है.
इस तरह से कर सकते हैं अपनी बेटी के भविष्य के लिए निवेश
अगर आपके घर में बेटी है और आप LIC Kanyadan Policy के तहत निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अधिकृत एलआईसी एजेंट से संपर्क करें या अपने नजदीकी LIC शाखा में जाकर कन्यादान पॉलिसी के बारे में जानकारी प्राप्त करें. एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी के लिए आवेदन फार्म प्राप्त करें. आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन फार्म को जमा करें एवं अपनी पॉलिसी में ऑनलाइन माध्यम से निवेश करें