केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 1 फरवरी 2025 को भारत का केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा, बजट 2025 को लेकर भारत के सभी वर्ग कुछ ना कुछ उम्मीद लगाए बैठे हैं. हालांकि इस बजट में किसानों के लिए भी बहुत कुछ ऐलान हो सकता है. देश के किसान चाहते हैं कि सरकार इस महंगाई के दौर में उनकी आर्थिक सहायता एवं आय को बढ़ाने के लिए बड़े ऐलान करें. चलिए जानते हैं कि मीडिया में चल रही ख़बरों के मुताबिक बजट 2025 में किसानों के लिए क्या-क्या खास होने वाला है.

पीएम किसान योजना की राशि में हो सकती है बढ़ोतरी
किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए देश की सबसे बड़ी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के तहत सरकार बजट 2025 में बड़ा ऐलान कर सकती है. जैसा कि आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत लाभार्थी किसानों को सालाना ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है. अब किसान उम्मीद लगाए बैठे हैं कि बजट 2025 में सरकार पीएम किसान योजना की राशि को ₹6000 से बढ़कर ₹10000 करेगी और मीडिया में भी यह खबरें भी चल रही है कि सरकार ऐसा कर सकती है.अब तक पीएम किसान योजना की 18 किस्ते किसानों के बैंक खाते में जमा की जा चुकी है. नरेंद्र मोदी 24 फरवरी 2025 को 19 वीं क़िस्त जारी करेंगे.
काम की ख़बर: E Shram Card: ई-श्रम कार्ड नहीं है तो अभी बना लो… मिलेगा हर महीने ₹3000 का लाभ, जाने कैसे?

किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट में हो सकती है बढ़ोतरी
खबरें यह भी है कि 1 फरवरी को बजट में सरकार किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ा सकती है. काफी समय से किसान क्रेडिट कार्ड के लिमिट को सरकार द्वारा बढ़ाया नहीं गया है. इसलिए किसान उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सरकार क्रेडिट कार्ड की लिमिट को ₹3 लाख रूपए से बढाकर ₹5 लाख कर सकती है. सरकार बजट 2025 में कृषि से जुड़े कई बड़े ऐलान कर सकते हैं. जिसमें कृषि के क्षेत्र में किसानों का विकास होगा.
