पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों के लिए यह बेहद जरूरी खबर है. कई बार किसानों के खातों में सिर्फ एक गलती के कारण पीएम किसान योजना के ₹2000 की किस्त प्राप्त नहीं होती है. और प्रधानमंत्री किसान योजना की आने वाली 19वीं किस्त की आधिकारिक तारीख भी जारी कर दी गई है. इसीलिए लाभार्थी किसानों को सबसे पहले योजना से जुड़े जरूरी कामों को समय पर पूरा कर लेना चाहिए, ताकि किसानों को बिना किसी समस्या के पीएम किसान योजना की किस्त का पैसा मिल सके.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Latest Update
जैसा कि आप सभी को पता है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत देश के छोटे एवं सीमांत किसानों को केंद्र सरकार द्वारा सालाना ₹6000 की वित्तीय सहायता दी जाती है जो कि किसानों के बैंक खातों में तीन सामान किस्तों के रूप में ट्रांसफर की जाती है. अब पीएम किसान योजना के तहत 19वीं किश्त जारी होने का समय आ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी 2024 को पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त बिहार से जारी करेंगे. लेकिन किसानों को 19वीं किस्त जारी होने से पहले योजना की e-KYC प्रक्रिया को पूरा कर लेना है. ताकि आपको 19वीं किस्त का लाभ प्राप्त हो सके.
PM Kisan Yojana के लिए KYC क्यों है जरूरी ?
सरकार चाहती है कि पीएम किसान योजना के तहत पात्र एवं सही किसानों को ही योजना का लाभ मिले. इसके लिए योजना में पारदर्शिता लाने के लिए किस्त जारी करने से पहले सरकार किसानों की पहचान करने एवं बैंक खाते की जानकारी को सत्यापित करने हेतु पीएम किसान योजना की केवाईसी प्रक्रिया को करवाते हैं. इसका मुख्य उद्देश्य यह भी है की योजना के तहत फर्जी लाभार्थियों को लाभ लेने से रोकना भी है.
किसान घर बैठे कैसे कर सकते हैं पीएम किसान योजना की e-KYC
- लाभार्थी किसान पीएम किसान योजना की e-KYC करने हेतु सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाए
- होम पेज पर दिए गए e-KYC लिंक पर क्लिक करें
- अपना आधार नंबर दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करें
- अब किसना के आधार कार्ड और योजना से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा,
- ओटीपी को दर्ज करके वेरीफाई करें
- इस तरह से आपकी योजना की e-KYC प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी.
ई-केवाईसी नहीं होने पर अटक सकती है किस्त
अगर कोई भी किसान पीएम किसान योजना की किस्त जारी होने से पहले योजना की e-KYC प्रक्रिया पूरी नहीं करते हैं, तो ऐसे किसानों को योजना की किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. सरकार ने कई बार कहा है की योजना के तहत केवाईसी को करना अनिवार्य है. इसलिए पात्र किसान इस योजना के लिए e-KYC प्रक्रिया को पूरी करें और किस्त का लाभ उठाएं.