PM Krishak Mitra Surya Yojana : देश के किसानों की आय में वृद्धि करने हेतु एवं कृषि सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार अपने-अपने स्तर पर कई सरकारी योजनाएं चला रहे हैं. जिनमें प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना एक है. इसके माध्यम से देश के किसानों को सिंचाई की सुविधाओं को बेहतर करने के लिए सरकार द्वारा किसानों को सोलर पंप खरीदने के लिए सब्सिडी दी जाती है. इससे सोलर ऊर्जा को भी बढ़ावा मिलेगा और किसान को अपनी फसलों को सही समय पर सिंचाई करने में भी मदद मिलेगी. प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना का लाभ लेकर किसान अपने खेतों में सोलर पंप लगवा सकते हैं.
प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना के साथ मध्यप्रदेश की “मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना” (Mukhyamantri Saur Krushi Pump Yojana) को भी जोड़ा गया है. मध्य प्रदेश के किसानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने “प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना” के तहत “मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना” के माध्यम से प्रदेश के किसानों को सोलर कृषि पंप कनेक्शन (Agricultural Solar Pump Connection) प्रदान करने का फैसला लिया गया है.
किसानों को सोलर पंप लगवाने के लिए मिलेगी 90%सब्सिडी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना की तर्ज पर शुरू की गई मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना के माध्यम से प्रदेश के किसानों को फसलों की सिंचाई सुविधा को बेहतर करने एवं सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से योजना के तहत किसानों को सोलर पंप खरीदने के लिए 90%सब्सिडी प्रदान की जाएगी. इस योजना के तहत सोलर पंप खरीदने के लिए किसान को सिर्फ 10% राशि देनी होगी और 90% राशि राज्य सरकार द्वारा भुगतान किया जाएगा.
इन किसानों को मिलेगा सबसे पहले योजना का लाभ
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना के तहत सबसे पहले अस्थाई बिजली कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं एवं अविद्युतिकृत किसानों को सोलर पंप दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में करीब 2 लाख से अधिक अस्थाई बिजली पंप किसान है, जिनको इस योजना के तहत 3 हॉर्स पावर से लेकर 7.5 हॉर्स पावर क्षमता वाले सोलर पंप खरीदने के लिए सरकार आर्थिक मदद करेगी.
कैसे लें योजना का लाभ
अगर आप मध्य प्रदेश राज्य के निवासी है और आपके पास अस्थाई बिजली कनेक्शन है, तो आप मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम के कार्यालय पर जाकर योजना के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और वहां से आवेदन फार्म प्राप्त कर मांगी गई जानकारी को भरकर आवेदन कर सकते हैं.