देश की अर्थव्यवस्था में किसान सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. भारत के लाखों करोड़ों परिवार कृषि पर निर्भर है. किसानों को कृषि हेतु उपयोगी संसाधनों की उपलब्धता एवं आर्थिक सहायता के साथ सरकार किसानों के आय में वृद्धि करने एवं सशक्त बनाने के लिए प्रयास कर रही है. किसानों के लिए कृषि करने हेतु संसाधनों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहता है. वहीं कृषि में सिंचाई का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है.
इसीलिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में सिंचाई की सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए कई तरह की योजनाओं के माध्यम से किसान को लाभ दिया जा रहा है, जिसमें सौर सुजला योजना, किसान समृद्धि योजना एवं सामान्य नलकूप योजना के माध्यम से किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अनुदान राशि उपलब्ध की जा रही है .
कृषि करने हेतु किसानों की सबसे बड़ी समस्या बिजली की कम आपूर्ति है. कई जगहों पर किसानों को समय पर बिजली उपलब्ध नहीं होती है. इसी समस्या को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में सौर सुजला योजना-Sour Sujala Yojana के शुरुआत की गई, जिसे सरकार वर्तमान में काफी ज्यादा बढ़ावा दे रही है.
सौर सुजला योजना से किसानों को मिल रहा है लाभ
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही सौर सुजला योजना के माध्यम से ऐसे किसानों को लाभ दिया जाता है, जिनको कृषि के लिए बिजली की आपूर्ति नहीं मिलती है. ऐसे किसानों को योजना के तहत पर सिंचाई करने हेतु सोलर पंप स्थापित करने के लिए आर्थिक सहायता की जाती है. जो कि किसानों के लिए सिंचाई की सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान देते हैं.
सौर ऊर्जा और ऑटोमेशन तकनीक किसानों के लिए साबित हो रही वरदान
सरकार द्वारा चलाई जा रही Sour Sujala Yojana के तहत मिलने वाले सोलर पंप में ऑटोमेशन तकनीकी का उपयोग किया जा रहा है, जो कि किसानों के लिए कृषि को करने में आसान बनाते हैं. सोलर पंप में जोड़ी गई इस ऑटोमेशन तकनीक के अनुसार किसान अपने खेत में लगे सोलर पंप को देश के किसी भी कोने से चालू एवं बंद कर सकता है, जिसके लिए किसानों को मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करना होगा.
किसान दुनिया के किसी भी कोने से खेत में लगे सोलर पंप को कर सकते हैं बंद और चालू
कृषि के क्षेत्र में हुआ यह नया आविष्कार किसानों के लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो रहा है. ख़ासतौर पर सर्दी के मौसम में किसानों को अपने खेतों में जाकर सोलर पंप को बंद और चालू करने की काफी समस्याएं रहती है. लेकिन इसका समाधान क्रेडा (छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण) ने निकाल दिया है. क्रेडा ने सौर पंप ऑटोमेशन तकनीक का सफल परीक्षण किया है. इस सोलर पंप ऑटोमेशन तकनीक के साथ मोबाइल ऐप को भी जोड़ा गया है.
ऑटोमेशन तकनीक के लिए तैयार किया मोबाइल ऐप
छत्तीसगढ़ राज्य के किसान अब आधुनिक तकनीकी के साथ अपने खेतों में सिंचाई कर रहे हैं. क्रेडा द्वारा सोलर पंप को मोबाइल ऐप की मदद से बंद चालू करने की टेक्नोलॉजी का आविष्कार किया गया है. जिसे किसान मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से संचालित कर सकते हैं. यह नया अविष्कार किसानों को कृषि में सहायता करेगा एवं उनकी उत्पादकता को भी बढ़ाएगी.