ताज़ा ख़बर ऑटोमोबाइल सरकारी योजना गेजेट्स बिजनेस मनोरंजन IPL 2025 शिक्षा

किसानों को अपनी जमीन का आधार कार्ड बनाना हो गया है अनिवार्य, जानिए रिपोर्ट

Published On -
Follow Me
Bhu Aadhaar Card

जिस तरह से भारत के नागरिक की पहचान के लिए आधार कार्ड बनाया गया है, उसी तरह से किसानों की भूमि की पहचान करने के लिए जमीन का आधार कार्ड (Aadhar card) बनवाया जा रहा है. यह भारत सरकार द्वारा किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे किसानों को जमीन पर अवैध कब्जा होने से रोकने एवं किसानों की भूमि को सुरक्षित रखने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है. चलिए  भू-आधार कार्ड (Bhu Aadhaar Card) के बारे और अधिक डिटेल जानते हैं.

यह भी पढ़े: PM Vidyalaxmi Scheme 2025: पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना के माध्यम से बिना गारंटी 7.5 लाख रुपए का मिलेगा एजुकेशन लोन, जानिए पात्रता और आवेदन प्रकिया

क्या है भू आधार कार्ड  (What is Bhu Aadhaar Card)

इस समय भारत में जमीन की कीमतें आसमान छू रही है और ऐसे में लोग जमीन खरीदने के लिए अपनी पूरी जीवन की मेहनत / पैसे को जमीन खरीदने के लिए खर्च कर देते हैं. और उस जमीन की सही देखरेक नहीं होने की वजह से कुछ लोग उस जमींन पर जबरदस्ती कब्जा कर लेते हैं और जब मलिक को पता चलता है तो बहुत ज्यादा समय गुजर जाता है. पहले के समय में लोग कब्जा करके जमीनों को हड़प लिया करते थे लेकिन अब केंद्र सरकार द्वारा भूमि के आधिकारिक रिकॉर्ड को नवीनीकरण एवं सरलीकरण करने के लिए डिजिटल इंडिया के माध्यम से भू अभिलेख आधुनिक कार्यक्रम की शुरुआत की है.

केंद्र सरकार द्वारा अब सभी किसानों को अपनी भूमि का भू आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य कर दिया है. जिस तरह आधार कार्ड में व्यक्ति की पूरी जानकारी होती है इस तरह से भू आधार कार्ड में कृषि भूमि का पूरा रिकॉर्ड डिजिटल माध्यम से होगा. जिसमें जमीन के मालिक का नाम, जमीन का रकबा, जमीन का पता एवं जमीन से जुड़ी सभी जानकारियां डिजिटल माध्यम से भू आधार कार्ड में उपलब्ध होगी. किसानों के पास अपनी भूमि का 14 अंक के विशिष्ट नंबर वाला कार्ड होगा, जिसके माध्यम से किसानों की सारी भूमि की डिटेल समाहित होगी.

यह भी पढ़े: Pm Dhan Dhanya Yojana : बजट में ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना, की हुई घोषणा, जानिए किसको मिलेगा योजना का लाभ

भू आधार कार्ड बनाने के क्या होगा लाभ (Benefit of Bhu Aadhaar Card) 

  • भू आधार कार्ड की मदद से आपकी जमीन का रिकॉर्ड डिजिटल माध्यम से होगा, अगर आपकी जमीन पर कोई कब्जा भी कर लेता है तो सरकार के पास उपलब्ध डिजिटल रिकॉर्ड के माध्यम से आपकी जमीन को कब्जे से मुक्त कराई जाएगी.
  • भूमि के डिजिटल रिकॉर्डके माध्यम से जमीन से जुड़ी विवादों को सुलझाने पर भी आसानी होगी,
  • अगर किसानों के पास भू आधार कार्ड होता है तो ऐसे में सरकार की कृषि ऋण और अन्य वित्तीय सेवाओं वाली सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिलेगा.

कैसे बनवाएं भू–आधार कार्ड (How to get Bhu Aadhar Card)

किसान अपनी जमीन का भू आधार कार्ड ( Bhu Aadhar Card)  ऑफलाइन माध्यम से बनवा सकते हैं. भू आधार कार्ड बनवाने के लिए किसान अपनी जमीन का कागजात एवं आधार कार्ड लेकर रिवेन्यू ऑफिस या तहसील कार्यालय में जाकर विभाग के अधिकारियों के द्वारा भू आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को जानना है एवं भू आधार कार्ड आवेदन फार्म प्राप्त कर लेना है. आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरकर विभाग के अधिकारियों को जमा करवा देना है. इसके बाद आपके जमीन का ULPIN मिल जाएगा.


About Author

Lokesh Kumar

मुझे खबरों को पढ़ना, परखना और जानकारी रखना बहुत अच्छा लगता है, इसीलिए मेरे रूचि सभी विषयों के बारे में लिखने में रही है. मैं पिछले 5 सालों से सभी विषयों पर लिख रहा हूं. जिसमें सरकारी योजना, एजुकेशन, राजनीती, ऑटोमोबाइल, टेक मुख्य विषय रहे है. मैं मेरे लेखों की मदद से पाठकों तक सटीक एवं सही जानकारी पहुंचता हूं.

About Author

Lokesh Kumar

मुझे खबरों को पढ़ना, परखना और जानकारी रखना बहुत अच्छा लगता है, इसीलिए मेरे रूचि सभी विषयों के बारे में लिखने में रही है. मैं पिछले 5 सालों से सभी विषयों पर लिख रहा हूं. जिसमें सरकारी योजना, एजुकेशन, राजनीती, ऑटोमोबाइल, टेक मुख्य विषय रहे है. मैं मेरे लेखों की मदद से पाठकों तक सटीक एवं सही जानकारी पहुंचता हूं.

आपके काम की ख़बर

Leave a Comment

Join WhatsApp!