PM Awas Urban 2.0 Online Apply 2025 : शहरी क्षेत्र में रहने वाले परिवारों के लिए ” PM Awas Yojana Urban 2.0 “ के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह उन परिवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो कि, शहरी क्षेत्र में निवास करते हैं लेकिन उनके पास रहने के लिए पक्का मकान या वह बेघर है, मोदी सरकार द्वारा पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के लिए पोर्टल लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले पक्के घर के सपने को पूरा करने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में , उन सभी आवेदकों को बताना चाहते हैं कि वह “PM Awas Yojana Urban 2.0 Online Apply 2025 के साथ ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए जरूरी योग्यता एवं आवश्यक दस्तावेजों के बारे में भी बताया गया है, ताकि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के सभी पात्र परिवारों को योजना का लाभ मिल सके।
PM Awas Yojana Urban 2.0 Apply Online 2025 – हाइलाइट्स
Name of the Scheme | PM Awas Yojana ( Urban ) |
Name of the Article | PM Awas Yojana Urban 2.0 Apply Online 2025 |
Type of Article | Sarkari Yojana |
Name of the Portal | PM Awas Yojana Urban 2.0 Portal |
Urban 2.0 (PMAY-U 2.0) scheme will be implemented from | 2024 to 2029 |
Amount of Financial Assistance | ₹ 3 Lakh To ₹ 6 Lakh |
Who Can Apply? | Only Eligibile Applicants of Urban Areas Can Apply |
Mode of Application | Online |
Official Website | https://pmay-urban.gov.in/ |
PM Awas Urban 2.0 Online Apply 2025 का उद्देश्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम आवास योजना शहरी 2.0 को उन सभी शहरी क्षेत्रों मे रहने वाले बेघर या आवास विहीन परिवारों के लिए शुरू किया है, जो की सरकारी सहायता के साथ अपने पक्का आवास बनाने के सपने को पूरा करना चाहते हैं। मोदी सरकार का PM Awas Yojana Urban 2.0 को लेकर लक्ष्य है कि शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले बेघर एवं गरीब परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जाए, ताकि वह अपने जीवन स्तर को सुधार सके।

PM Awas Urban 2.0 Online Apply 2025 लाभ एवं फायदे
नीचे यहाँ हम , प्रधानमंत्री आवास योजना ( शहरी ) 2.0 से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं की मदद से योजना के लाभ एवं फायदे के बारे में बता रहे हैं –
- PM Awas Yojana Urban 2.0 के माध्यम से मोदी सरकार ऐसे परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है जो कि , शहरी क्षेत्र में रहने के बावजूद भी बेघर या आवास विहीन है।
- पी.एम आवास योजना शहरी 2.0 योजना में मुख्य रूप से 3 प्रकार की श्रेणियों के आवेदको – आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), निम्न आय वर्ग (LIG), और मध्यम आय वर्ग (MIG) को शामिल किया गया है,
आय सीमा | आय के अनुसार, निर्धारित वर्ग / श्रेणी |
₹ 3 लाख रुपय की सालाना कमाई करने वाले परिवार | EWS Category |
₹ 3 से लेकर ₹ 6 लाख की सालाना कमाई करने वाले परिवार | LIG Category |
₹ 6 से लेकर ₹ 9 लाख की सालाना कमाई करने वाले परिवार | MIG Category |
- सरकार ने लक्ष्य रखा है कि पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के तहत शहरी क्षेत्र में रहने वाले 1 करोड़ परिवारों को उनके सपनों का आवास प्रदान किया जाएगा,
- इसके लिए सरकार ने कुल ₹ 2.30 लाख करोड़ रुपयो का बजट आवंटित किया है, जिसके माध्यम से बेघर परिवार अपने जीवन स्तर को सुधार एवं अपने परिवार की आवासीय सुविधा बेहतर बना सकते हैं।
PM Awas Yojana Urban 2.0 Eligibility Criteria – पी.एम आवास योजना ( शहरी ) 2.0 पात्रता
योजना का लाभ लेने के लिए एवं ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदकों को कुछ योग्यताओं को पूरा करना जरूरी है, जिनका विवरण नीचे दिया गया है –
- PM Awas Yojana Urban 2.0 के लिए भारत के शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले आवेदन कर सकते हैं,
- आवेदक के पास पहले से ही कोई पक्का मकान या प्लॉट खरीदा हुआ नहीं होना चाहिए,
- परिवार का कोई भी सदस्य इनकम टैक्स नहीं भरता हो,
- परिवार के किसी भी सदस्य की सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए,
- परिवार के घर में चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
PM Awas Yojana Urban 2.0 Documents Required – जरूरी दस्तावेज
नीचे दिए की जरूरी दस्तावेजों के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना ( शहरी ) 2.0 में ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे, जोकि इस प्रकार से है–
- आधार कार्ड,
- पैन कार्ड,
- बैंक खाता पासबुक,
- आय प्रमाण पत्र,
- जाति प्रमाण पत्र,
- निवास प्रमाण पत्र,
- भूमि दस्तावेज अगर हो तो,
- चालू मोबाइल नंबर और
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
PM Awas Yojana Urban 2.0 Apply Online Complete Process 2025?
जो भी ऐसे परिवार का सदस्य , जिनके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है और शहरी क्षेत्र में निवास करते हैं, तो पीएम आवास योजना शहरी 2.0 2025 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपके लिए नीचे कंप्लीट ऑनलाइन प्रक्रिया बताई गई है जो कि , इस प्रकार से है –
- PM Awas Yojana Urban 2.0 Apply Online 2025 के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है,

- होम पेज पर दिए गए Apply for PMAY-U 2.0 लिंक पर क्लिक करें,
- अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमे Apply For PMAY Urban 2.0 विकल्प पर जाए,
- PM Awas Yojana Urban 2.0 का निर्देश वाला पेज खुलेगा, निर्देशों को पढ़कर Click to Proceed बटन पर क्लिक करें,
- अगले पेज में आपको आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी मिलेगी, जो कि- इस प्रकार होगी,
- Proceed लिंक पर क्लिक करें,
- अब Eligibility Check का फॉर्म खुलेगा, मांगी की जानकारी को दर्ज करके अपनी एलिजिबिलिटी चेक कर लेना है,
- अब अपना आधार नंबर और आधार कार्ड में लिखे हुए नाम को दर्ज करके Generate OTP बटन पर क्लिक करें,
- आपका आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होंगे जिससे दर्ज करके वेरीफाई करें,
- इन सभी प्रक्रिया के बाद में PMAY Urban 2.0 Online Application Form खुलेगा, जिसमें मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक सही से भरे
- आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें
- अंत में , आवेदन फार्म को सबमिट कर दें एवं प्राप्त एप्लीकेशन स्लिप को सेव करके रख ले.
PM Awas Urban 2.0 Online Apply 2025 : Important Links
Apply Online | Click Here |
Check Application Status | Click Here |
Join Us | WhatsApp || Telegram |
Official Website | Click Here |