ताज़ा ख़बर ऑटोमोबाइल सरकारी योजना गेजेट्स बिजनेस मनोरंजन IPL 2025 शिक्षा

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2025: सरकार दे रही है स्टूडेंट्स को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग, आज ही ऑनलाइन आवेदन कर उठाएं फ़ायदा

Published On -
Follow Me
Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2025

Mukhyamantri Anuprati Free Coaching Yojana : अगर आप एक विद्यार्थी है और किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं , लेकिन आप एक गरीब परिवार से हैं और आपके पास एक अच्छी संस्थान से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए पैसे नहीं है तो ऐसे विद्यार्थी Anuprati Coaching Yojana 2025 में ऑनलाइन आवेदन कर जाने-माने अच्छी संस्थान से प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2025 के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। साथ में ही योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के साथ-साथ योग्यता एवं आवश्यक दस्तावेजों के बारे में भी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। इसलिए निशुल्क प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें –

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2025 : हाइलाइट्स

Yojana NameMukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2025
BenefitsPoor Students Of Rajasthan
Total Seats30,000
Exams CoverRPSC/ UPSC, REET, Patwari, SI, RSMSSB, Constable, NEET/ JEE, CLAT etc.
Apply ModeOnline
Selection ProcessMerit List
Official Websitesje.rajasthan.gov.in

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2025

राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2025 को चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के माध्यम से राजस्थान के ऐसे मेधावी / होनहार विद्यार्थियों को निशुल्क प्रतियोगिता परीक्षाओं की कोचिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है जो की , पढ़ाई में होशियार हो और परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर हो,

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2025 Official Notification Out

हाल ही में राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया गया है। राजस्थान के मेधावी विद्यार्थी योजना के लिए निशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे. इस आर्टिकल में हमने विद्यार्थियों की सहायता के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया बताई है, जिसके माध्यम से पात्र विद्यार्थी मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Important Dates

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को 1 फरवरी 2025 से शुरू कर दी गई है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 फरवरी 2025 रखी गई है। योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होने के बाद विभाग द्वारा चयनित होने वाले विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

Online Form Start01 February 2025
Form Last Date10 February 2025
Anuprati Coaching Yojana Merit List 2025 Release DateUpdate Soon.

CM Anuprati Coaching Yojana में शामिल की गयी परीक्षाएं और सीटों का संख्या

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विद्यार्थियों को बिना किसी शुल्क के विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स की प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए परीक्षाएं और सीटों का संख्या निचे दी गयी है –

परीक्षा का नामसीटों की संख्या
कांस्टेबल परीक्षा2400
RPSC RAS परीक्षा900
REET परीक्षा2850
UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा450
RPSC सब इंस्पेक्टर परीक्षा2100
पटवारी/कनिष्ठ सहायक/SSC परीक्षाएं3600
बैंकिंग/बीमा परीक्षाएं900
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) परीक्षा900
UPSC CDS/SSC परीक्षाएं900
JEE और NEET परीक्षा12,000
CLAT परीक्षा600
CA FC + CUET800
CS EET + CUET800
CMA FC + CUET800

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana का मुख्य उद्देश्य

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के “प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा और कोर्स करने के लिए निशुल्क कोचिंग संस्थानों में तैयारी करने का अवसर” देना है, कई विद्यार्थी ऐसे हैं जो की पढ़ाई में होशियार होने के बाद भी परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह , तैयारी से वंचित रहते हैं।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए पात्रता

वे सभी विद्यार्थी जो कि, मुख्यमंत्री अनुप्रति निशुल्क कोचिंग योजना 2025 हेतु अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रैशन करना चाहते है तो आपको कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • अभ्यर्थी राजस्थान राज्य का मूल निवासी हो।
  • अभ्यर्थी (1) अनुसूचित जाति (ii) अनुसूचित जनजाति (II) अन्य पिछड़ा वर्ग (iv) अति-पिछड़ा वर्ग (vi) अल्पसंख्यक वर्ग का सदस्य (vii) विशेष योग्यजन हो। (v) आर्थिक पिछड़ा वर्ग
  • अभ्यर्थी जिनके मातापिता/अभिभावक राजकीय कार्मिक नही है तो माता-पिता/अभिभावक (अभ्यर्थी की आय को सम्मिलित करते हुये यदि है तो) की वार्षिक आय रूपये 8,00,000/- तक हो
  • ‘अथवा अभ्यर्थी जिनके माता-पिता/अभिभावक राजस्थान सरकार में राजकीय कार्मिक है तो कार्मिक का पे मैट्रिक्स का अधिकतम लेवल 11 तक हो और सकल वेतन एवं अन्य समस्त स्रोतों सहित कुल वार्षिक पारिवारिक आय रूपये 8,00,000/- तक हो।
  • ‘अथवा’ अभ्यर्थी जिनके माता-पिता/अभिभावक केन्द्र सरकार में राजकीय कार्मिक है तो पे मैट्रिक्स का अधिकतम लेवल 6 तक हो और सकल वेतन एवं अन्य समस्त स्रोतो सहित कुल वार्षिक पारिवारिक आय रूपये 8,00,000/- तक हो।
  • विद्यार्थी द्वारा पूर्व में राज्य सरकार की इस निःशुल्क कोचिंग योजना का लाभ प्राप्त नही किया गया है
  • यदि कोई अभ्यर्थी केन्द्र / राज्य सरकार / सार्वजनिक उपक्रम/आयोग/बोर्ड/अन्य किसी शासकीय निकाय में नियमित राजकीय कार्मिक के रूप में सेवारत है तो वह अभ्यर्थी कोचिंग योजनान्तर्गत पात्र नही होगा।

मुख्यमंत्री अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण निर्देश

  • मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत राज्य के सभी ऐसे छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनको प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है|
  • यह योजना राजस्थान के SC/ST/OBC/MBC/EWS एवं MINORITY वर्ग के विद्यार्थियों हेतु आरंभ की गई है I इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने हेतु लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय ₹800000 अथवा उससे कम होना आवश्यक है एवं राज्य सरकार का कार्मिक होने की स्थिति में विद्यार्थी के माता पिता का पे ग्रेड 11 अथवा उससे नीचे होना अनिवार्य हैI
  • राज्य भर के ऐसे विद्यार्थी जो कोचिंग प्राप्त करने के लिए एक शहर से दूसरे शहर में जाते हैं उनके रहने हेतु राज्य सरकार द्वारा कुछ चयनित कोर्स जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल, यूपीएससी इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं से तैयारी करने पर रु 40,000 सालाना की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी,
  • मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत कोचिंग सुविधा का लाभ केवल एक बार ही लिया जा सकता है, जो कि पूरे कोर्स की अवधि के लिए होता है अर्थात यदि कोर्स 2 साल का होता है तो कोचिंग सुविधा 2 साल के लिए मिलेगी यदि 1 वर्ष का है तो 1 वर्ष के लिए मिलेगी.

परीक्षा के अनुसार न्यूनतम योग्यताएं

परीक्षान्यूनतम योग्यता
UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षास्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षो में अध्ययनरत एवं कक्षा 12 में 70% अंक
UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षास्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षो में अध्ययनरत एवं कक्षा 12 में 60% अंक
RPSC द्वारा आयोजित आरएएस या अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षास्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षो में अध्ययनरत एवं कक्षा 12 में 65% अंक
RPSC द्वारा आयोजित आरएएस या अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षास्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षो में अध्ययनरत एवं कक्षा 12 में 55% अंक
RPSC द्वारा आयोजित सबइंस्पेक्टर एवं पर्व में 3600 ग्रेड पे तथा वर्तमान में पे मेट्रिक्स में पे लेवल10 एवं ऊपर की अन्य परीक्षाएस्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षो में अध्ययनरत एवं कक्षा 12 में 50% अंक
रीट परीक्षाबीएड/एसटीसी एवं कक्षा 12 में 50% अंक
RSSB द्वारा आयोजित परीक्षा जैसे – पटवारी, कनिष्ठ सहायक हेतु, पूर्व की ग्रेड पे 2400 तथा वर्तमान पे लेवल 5 से ऊपर तथा पर्व की ग्रेड पे 3600 ,एवं पे लेवल 10 से कम की अन्य परीक्षाएंस्नातक में अध्ययनरत/12 वी तथा RSCIT अथवा कम्प्यूटर कोर्स या ओ लेवल/ उच्च स्तरीय कंप्यूटर सर्टिफिकेट/डिप्लोमा एवं कक्षा 12 में 50% अंक
कांस्टेबल परीक्षाकक्षा 10 में 50% अंक
इंजीनियरिंग/मेडिकल प्रवेश परीक्षाकक्षा 10 में 70% अंक
इंजीनियरिंग/मेडिकल प्रवेश परीक्षाकक्षा 10 में 60% अंक
क्लैट परीक्षा /CAFC/CSEET/CMFACकक्षा 10 में 60% अंक

मुख्यमंत्री अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना” में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु विद्यार्थी के पास नीचे दिए गए महत्वपूर्ण दस्तावेज होने अनिवार्य है, इसके बाद ही विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए योग्य होगा, आवश्यक दस्तावेजों की सूची दी गई है–

  • जाति प्रमाण पत्र,
  • मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • 10वीं व 12वीं की अंकतालिका 
  • अंतिम वर्ष उत्तीर्ण की गई परीक्षा की अंकतालिका
  • सक्रिय बैंक खाता,
  • वार्षिक आय प्रमाण पत्र,
  • शपत पत्र,
  • चालू मोबाइल नंबर

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana चयन प्रक्रिया

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana मे विधार्थी का चयन 10वी व 12वी मे प्राप्त अंकों की मेरिट आधार पर किया जाएगा। इसके अंतर्गत प्रत्येक जिले से वर्गवार (प्रत्येक वर्ग के लिए अलग मेरिट) मेरिट जारी की जायेगी ।

Rajasthan Free Coaching Yojana 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया ?

CM Anuprati Coaching Yojana 2025 Apply Online के लिए पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप नीचे बताई गई है, विद्यार्थी फॉलो करके आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं निशुल्क कोचिंग का लाभ ले सकते हैं –

  1. एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करें: मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सबसे पहले एसएसओ आईडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए, अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करके पोर्टल पर लॉगिन करें,
  2. SJMS SMS पर जाएं: एसएसओ पोर्टल पर लोगों होने के पश्चात डैशबोर्ड में SJMS SMS Application को ढूंढे और क्लिक करें, योजना का आवेदन लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक करें,
  3. आवेदन फॉर्म भरें: विद्यार्थी को आवेदन फॉर्म मिलेगा, जिसमें मांगी गई सभी जानकारी को सही से ध्यानपूर्वक भरे,
  4. आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें : मुख्यमंत्री अनुमति कोचिंग योजना के आवेदन फार्म में मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें,
  5. आवेदन फार्म को सबमिट करें : अंत में, सभी जानकारी को भरने एवं आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करने के पश्चात आवेदन फार्म को सबमिट कर दें।

इस तरह से ऊपर दी गई कुछ आसान चरणों की मदद से Free Coaching Yojana 2025 में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और फ्री कोचिंग का लाभ ले सकते हैं।

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

Apply Online LinkApply Now
Notification PDFNotification
योजना से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सबसे पहलेClick Here
Official WebsiteSJE Rajasthan


About Author

Lokesh Kumar

मुझे खबरों को पढ़ना, परखना और जानकारी रखना बहुत अच्छा लगता है, इसीलिए मेरे रूचि सभी विषयों के बारे में लिखने में रही है. मैं पिछले 5 सालों से सभी विषयों पर लिख रहा हूं. जिसमें सरकारी योजना, एजुकेशन, राजनीती, ऑटोमोबाइल, टेक मुख्य विषय रहे है. मैं मेरे लेखों की मदद से पाठकों तक सटीक एवं सही जानकारी पहुंचता हूं.

About Author

Lokesh Kumar

मुझे खबरों को पढ़ना, परखना और जानकारी रखना बहुत अच्छा लगता है, इसीलिए मेरे रूचि सभी विषयों के बारे में लिखने में रही है. मैं पिछले 5 सालों से सभी विषयों पर लिख रहा हूं. जिसमें सरकारी योजना, एजुकेशन, राजनीती, ऑटोमोबाइल, टेक मुख्य विषय रहे है. मैं मेरे लेखों की मदद से पाठकों तक सटीक एवं सही जानकारी पहुंचता हूं.

आपके काम की ख़बर

Leave a Comment

Join WhatsApp!