PM Awas Yojana Self Survey: प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण का लाभ लेने वाले परिवारो के लिए खुशखबरी है, ऐसे परिवार जो कि, ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करते हैं और उनके पास रहने के लिए पक्का मकान या आवास विहीन / बेघर है, तो ऐसे परिवारो को पक्का मकान बनवाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा, पी.एम ग्रामीण आवास योजना स्व सर्वेक्षण 2025 शुरू किया है, जिसके माध्यम से Pradhan Mantri Aawas Yojana ( Gramin ) ( PMAY – G ) के लाभ से वंचित परिवारों का योजना की लिस्ट में नाम जोड़ा जाएगा.
बताना चाहते हैं कि, इस आर्टिकल में PM Awas Yojana Self Survey के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे, साथ में यह भी बताएंगे कि पी.एम ग्रामीण आवास योजना में किस प्रकार के परिवारों का नाम प्रतीक्षा सूची में जोड़ा जाएगा और किस प्रकार के परिवारों का नाम प्रतीक्षा सूची में नहीं जोड़ा जाएगा, ताकि पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद पात्र लाभार्थी PM Awas Yojana (Rural) Self Survey के माध्यम से अपना परिवार का नाम प्रतीक्षा सूची में जोड़ सकते हैं।
PM Awas Yojana Self Survey – हाइलाइट्स
Name of the Article | PM Awas Yojana Self Survey |
Type of Article | Sarkari Yojana |
Name of the Survey | PM Gramin Awas Yojana Survey 2025 |
Mode of Application | Offline / Online |
PM Gramin Awas Yojana Survey 2024 Starts From | 10th February, 2025 |
PM Gramin Awas Yojana Survey 2024 Ends On? | 31st March, 2025 |
PM Awas Yojana Self Survey 2025 क्या है?
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम आवास योजना देश की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है, जिसके माध्यम से केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की भागीदारी से देश के ऐसे परिवारों को लाभ पहुंचाया जा रहा है, जिनके पास रहने के लिए पक्का घर नहीं है जिनके परिवार झुग्गी झोपड़ियां में, कच्ची बस्तियों में रहते हैं, प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से अब तक करोड़ों परिवारों को उनके पक्के मकान के सपने को साकार किया है।

लेकिन, अभी भी भारत में कई ऐसे परिवार रहते हैं जो की कच्ची बस्तियों में, झुकी झोपड़िया में रहने या बेघर है, उनके पास रहने के लिए पक्के मकान नहीं है और पी.एम आवास योजना के लाभ से वंचित है, ऐसे परिवारों को लाभ देने के लिए सरकार सर्वे की मदद से योजना की प्रतीक्षा सूची में परिवारों के नाम जोड़े जा रहे हैं. PM Awas Yojana Self Survey में आप खुद अपने स्मार्टफोन से पीएम आवास योजना में सर्वे करके प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में नाम जुड़वा सकते हैं.
प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण की प्रतीक्षा सूची में वंचित आवासविहीन परिवारों का नाम प्रतीक्षा सूची में जोड़ने का अवसर
आवास सूची में निम्न कोटि के परिवारों का नाम स्वत: जोड़ा जाएगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- आश्रय विहीन / बेघर परिवार,
- बेसहारा/ भीख मांग कर जीवन यापन करने वाले,
- हाथ से मैला ढोने वाले,
- आदिम जनजातिय समूह के परिवार और
- वैधानिक रुप से मुक्त कराए गये बंधुआ मजदूर आदि।
ऊपर दी की सूची में जो भी परिवार पीएम आवास योजना के लाभ से वंचित है, उनका नाम प्रतीक्षा सूची में जोड़कर उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा।
निम्न कोटि के परिवार ” प्रतीक्षा सूची ” में नहीं जोड़े जाएंगे
नीचे उन परिवारों की सूची दी गई है, जिनका नाम पीएम आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में नहीं जोड़ा जाएगा जो की, निम्नलिखित है –
- वैसे परिवार जिनका पक्का आवास हो,
- मोटरयुक्त तिपहिया या चौपहिया वाहन
- मशीनी तिपहिया / चौपहिया कृषि उपकरण हो
- ₹50,000 अथवा इससे अधिक ऋण सीमा वाले किसान क्रेडिट कार्ड धारक
- वें परिवार जिनका कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो
- सरकार के पास पंजीकृत गैर – कृषि उघम वाले परिवार
- वे परिवार जिनका कोई सदस्य ₹15,000 से अधिक प्रति माह कमा रहा हो
- आयकर देने वाले परिवार
- व्यावसायिक कर देने वाले परिवार
- वे परिवार जिनके पास 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि हो
- 5 एकड़ या इससे अधिक असिंचित भूमि वाले परिवार
ऊपर दी गई सूची में शामिल सभी कोटि के परिवारों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में नहीं जोड़ा जाएगा.

PM Awas Yojana Self Survey – Required Documents
जो भी परिवार, पीएम आवास योजना ग्रामीण में ऑनलाइन सर्वे की मदद से प्रतीक्षा सूची में अपना नाम जुडवाना चाहते हैं तो, उनके पास नीचे दिए गए सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार होनी चाहिए –
- घर की महिला मुखिया सदस्य का आधार कार्ड,
- घर की महिला मुखिया सदस्य का बैंक खाता पासबुक,
- आवेदक महिला के पति का आधार कार्ड और बैंक खाता पासबुक और
- संयुक्त फोटोग्राफ आदि।
PM Awas Yojana Self Survey Online Process 2025
जो भी, बेघर व आवास विहीन परिवार, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित पात्र परिवार पी.एम आवास योजना ऑनलाइन सैल्फ सर्वे के माध्यम से प्रतीक्षा सूची में नाम जुड़वाने हेतु नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया बताई गई है जो कि, इस प्रकार से है –
स्टेप 1 – आवेदक अपमे स्मार्टफ़ोन में Awaas Plus 2024 और Aadhar Face RD App Download और इनस्टॉल करें–
- PM Awas Yojana – Gramin Online Self Survey सबसे पहले आवेदक को अपने स्मार्टफोन के किसी भी ब्राउज़र में Pmayg.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट को खोलें, Pradhan Mantri Aawas Yojana ( Gramin ) ( PMAY – G ) का होम – पेज इस प्रकार का होगा –

- होम – पेज पर दिए गए Menu Icon पर क्लिक करें,
- मेनू में सबसे निचे दिए गए Awas Plus 2024 Survey के लिंक पर क्लिक करें,

- नया पेज खुलेगा, जिसमें Latest App version for Awaasplus 2024 survey(Play Store) और AadhaarFaceRD(Play Store) के आगे ही दिए गये “Download Link” पर क्लिक करें,

- अब यह दोनों ही मोबाइल एप्लीकेशन “Awaasplus 2024 survey & AadhaarFaceRD” आपके स्मार्टफोन के Google Play Store पर खुल जाएंगे, जिसे आप Download और Install कर ले,
स्टेप 2 – Awaas Plus 2024 App Face Authenticate E KYC प्रक्रिया
- Awaasplus 2024 survey & AadhaarFaceRD App को स्मार्टफोन में इंस्टॉल करने के पश्चात Awaas Plus 2024 App को खोलें, Awaasplus 2024 का डैशबोर्ड खुल जाएगा जो कि, इस प्रकार से होगा –

- Self Survey को चुने, और अपना आधार नंबर दर्ज करें,
- अब नीचे दिए गए Authenticate के लिंक पर क्लिक करें,
- आपके सामने एक Face Authentication Advisories का नया पेज खुलेगा, जो इस प्रकार से होगा –

- नीचे दिए बॉक्स में टिक मार्क करके Proceed बटन पर क्लिक करें,
- अब आपके Face Authentication के लिए Camera खुल जाएगा, इसमें आपका चेहरा मध्य में होना चाहिए,
- आप अपनी आंखों की पलकों को झपकाएं, जब तक की लाल गोला, हरे रंग का न हो जाए, जिस तरह से निचे तस्वीर में दिखाया गया है,

- इस तरह से आपकी E KYC सफलतापूर्वक हो जाएगी, OK बटन पर क्लिक करने के बाद Create Pin के विकल्प आएंगे, जिसमें आप 4 अंको का Pin डालकर Create Pin बटन पर क्लिक कर दे,
स्टेप 3 – PM Awas Yojana के ऑनलाइन Self Survey को पूरा करें
- 4 अंको का पिन क्रिएट करने के बाद आप Awaasplus 2024 App पर लॉगिन हो जाएंगे, जिसके बाद आपका Self Survey शुरू हो जाएगा,

- सेल्फ सर्वे में अपनी Location को दर्ज करने के लिए स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक, पंचायत और विलेज का सिलेक्शन करें और Proceed बटन पर क्लिक करें,
- आपके सामने इस प्रकार का एक नया पेज खुलेगा –

- यहाँ Add / Edit Survey पर लिक्क करना है, और Survey Application Form खुलेगा, जिसमे मांगी गई सभी जानकारी को भरना है.

- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद Save & Next के विकल्प पर क्लिक करे,
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार से होगा –

- यहां पर आवेदक को अपने पुराने मकान की 2 फोटो खींचकर अपलोड करनी होगी, टिप्पणी में आप कच्चा घर लिखकर Save & Next विकल्प पर क्लिक करें,
- अगला पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार से होगा –

- इस पेज में आपको उस रिक्त स्थान की फोटो खींचकर अपलोड करनी होगी, जिस पर आप अपना नया मकान बनाना चाहते हैं,
- रिक्त स्थान की फोटो खींचकर अपलोड करने के बाद Save & Next विकल्प पर क्लिक कर दें,
- अब आपकी स्क्रीन पर अगला पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार से होगा –

- यहां पर आपको उस घर की डिजाइन को सेलेक्ट करना है जिस डिजाइन का आप नया घर बनवाना चाहते हैं, इसमें आपको डिजाइन के साथ-साथ घर का नक्शा भी दिया जाता है. आप अपनी पसंद के अनुसार घर के डिजाइन को सेलेक्ट करें और Proceed बटन पर क्लिक कर दें.
- आपके सामने “Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin Self Survey Application Preview” खुलकर आ जाएगा, जो कि, इस प्रकार का होगा –

- Application Preview में दर्ज की गई सभी जानकारी को एक बार फिर से जांच ले.
- अंत में, स्वीकृति देते हुए प्रोसीड बटन पर क्लिक कर दें
- अब आपका Survey सक्सेसफुली कंप्लीट हो गया है, इसे अपलोड करने के लिए कहा जाएगा,

स्टेप 4 – अपने सर्वे रिपोर्ट / डाटा को अपलोड करें
- PM Awas Yojana Self Survey सफलतापूर्वक कंप्लीट होने के बाद सर्वे रिपोर्ट और डाटा को अपलोड करने के लिए Awas Plus 2024 App के डैशबोर्ड पर आना है,

- डैशबोर्ड में दिए गये Upload Saved Survey Data के विकल्प पर क्लिक करे,
- अब आपके द्वारा Save किया गया सर्वे खुल जाएगा जो कि, इस प्रकार से होगा –

- Select all को टिक मार्क करके Upload Record के विकल्प पर क्लिक कर दें,

- अब आपका सर्वे रिकॉर्ड सफलतापूर्वक अपलोड हो जाएगा,
- इसके बाद, आपको रेफरेंस नंबर मिलेगा, जिसे सुरक्षित संभाल कर रखें।
इस तरह से आवेदक ऊपर दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से अपने स्मार्टफोन की मदद से Pradhan Mantri Awas Yojana Self Survey के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में अपना नाम जोड़ सकते हैं।
PM Awas Yojana Survey ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
पी.एम आवास योजना ( ग्रामीण ) के सभी वंचित परिवार ऑफलाइन माध्यम से PM Awas Yojana Survey को पूरा करना चाहते हैं एवं प्रतीक्षा सूची में अपना नाम जुड़वाना चाहते हैं, वह नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके ऑफलाइन माध्यम से पीएम आवास योजना सर्वे को पूरा कर सकते हैं –
- सबसे पहले, PM Awas Yojana Self Survey के लिए आवेदक अपने पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक / पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत सचिव से सम्पर्क करना होगा,
- प्राधिकृत कर्मी से Application Form of PM Awas Yojana Self Survey 2025 प्राप्त करें,
- अब प्राप्त पी.एम आवास योजना स्व सर्वे 2025 – एप्लीेकेशन फॉर्म को भरे,
- स्व – सत्यापित किये हुई आवश्यक दस्तावेजों को सर्वे फॉर्म के साथ जोड़ें,
- अंत में सभी दस्तावेजों के साथ सर्वे फॉर्म को संबंधित अधिकारी को जमा करवा दें।
PM Gramin Awas Survey 2025 : Important Links
App Download Link | Click Here |
Join us | Telegram |
Official Website | Click Here |