मोदी सरकार हमेशा से ही किसानों की हितकारी रही है. किसानों की आय में वृद्धि करने एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार समय-समय पर किसानों के लिए नई सरकारी योजनाएं शुरू करती रहती है. हाल ही में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संसद में विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा है की किसानों की आय बढ़ाना केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. और सरकार इस क्षेत्र में लगातार काम कर रही है.
कृषि मंत्री ने कहा – भारत नारियल उत्पादन में नंबर–1
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संसद में बताया कि नारियल उत्पादन में भारत दुनिया में नंबर वन पर है, जिसमें भारत का आंध्र प्रदेश राज्य नारियल उत्पादन में सबसे आगे है. और आंध्र प्रदेश में नारियल के उत्पादन को बढ़ाने के लिए भी सरकार लगातार प्रयास कर रही है. साथ में ही नारियल के उत्पादन में कई प्रकार की बीमारियों से निपटने के लिए ICAR अनेक उपाय ढूंढ रही है, ताकि नारियल में ज्यादा उत्पादन हो सके.
नारियल की उत्पादन में भारत का सबसे पहले स्थान पर पहुंचने का मुख्य कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्पादन बढ़ाने की नीति है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि वर्ष 2014 एवं 15 में नारियल की उत्पादन भारत में कुल मिलाकर 140 लाख मैट्रिक टन था , जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साथ यह बढ़कर 153.29 लाख मैट्रिक टन हो गया है, जिसमें आंध्र प्रदेश राज्य में लगभग 11 मेट्रिक टन नारियल उत्पादकता होती है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मोदी सरकार के पिछले 10 सालों में आंध्र प्रदेश में कुल नारियल क्षेत्र का विस्तार 12391 हेक्टर किया गया जिसके माध्यम से 12406 किसानों को लाभ मिला है. हालांकि नारियल उत्पादन में आने वाली अलग-अलग प्रकार की बीमारियों के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद लगातार प्रयत्न कर रही है और उन बीमारियों से निपटान करने के लिए शोध किया जा रहे हैं. नारियल के उत्पादन में होने वाली इन बीमारियों के कारण कर्नाटक एवं केरल में सरकार ने किसानों की सहायता करने हेतु 50.56 करोड रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की थी. किसानों के लिए खेती में आने वाली बीमारियों के निपटान के साथ-साथ किसानों की आर्थिक सहायता भी की जा रही है.
किसानों के लिए वरदान साबित हो रही फसल बीमा योजना
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है, वर्तमान में आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो बीमा आवेदनों के अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना दुनिया की सबसे बड़ी योजना है. केंद्र सरकार योजना के माध्यम से कृषि में होने वाले नुकसान की भरपाई करती है.
केला उत्पादन में हो रहे नुकसान की भरपाई कर रही सरकार
शिवराज सिंह चौहान ने केला उत्पादन में होने वाले नुकसान के बारे में भी चर्चा की उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में केले का बहुत ज्यादा एवं अच्छा उत्पादन होता है. इसके लिए सरकार मध्य प्रदेश में केले में होने वाले नुकसान पर ₹200000 प्रति हेक्टर के दर से किसानों को राहत देती है. हालांकि पहले सरकार द्वारा चलाई जा रही फसल बीमा योजना काफी डिफेक्टिव थी, क्योंकि इसमें किसानों को नुकसान की भरपाई मिलने में कई बार 6 महीने से 1 साल तक था, लेकिन प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में शुरू की गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से किसानों को फसल कटाई के अधिकतम 1 महीने के बाद फसल नुकसान की भरपाई का भुगतान कर दिया जाता है. साथ में ही सरकार यह भी तय करती है कि अगर अधिकतम एक महीने के बाद सरकार बीमा राशि का भुगतान नहीं करती है, तो देरी होने पर 12% दर से किसानों को ब्याज दिया जाएगा.