खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) में आवेदन करना बेहद ही सरल एवं आसान हो गया है. इसके लिए राज्य सरकार ने नया पोर्टल लॉन्च किया है. इसके लिए राज्य सरकार ने नया पोर्टल लॉन्च किया है, ताकि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गरीब एवं जरूरतमंद परिवार इस नए पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाकर खाद्य सुरक्षा फॉर्म को भर सकते हैं और खाद्य सुरक्षा योजना में अपना नाम जोड़कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
इस आर्टिकल में, खाद्य सुरक्षा योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के साथ-साथ आवश्यक दस्तावेज एवं योग्यताओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी है, ताकि योग्य परिवार इस योजना में आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सके. साथ में ही इस आर्टिकल के अंत में, हमने ऑनलाइन आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी दिया है, जिसके माध्यम से आप डायरेक्ट उस वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जहां से आप खाद्य सुरक्षा योजना में आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: 31 मार्च तक जुड़वा सकते हैं आवास योजना से वंचित परिवार अपना नाम, PM Awas Yojana Survey हुआ शुरू
खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) का उद्देश्य
सरकार द्वारा शुरू की गई “खाद्य सुरक्षा योजना का मुख्य उद्देश्य” प्रदेश के ऐसे जरूरतमंद परिवारों एवं गरीब परिवारों को कम कीमत में खाद्य सामग्रीय उपलब्ध करवाना है. इस योजना के माध्यम से सरकारी जरूरतमंद परिवारों को हर महीने गेहूं, चावल और अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाती है।
खाद्य सुरक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
आप सभी आवेदक को, बता देना चाहते हैं कि खाद्य सुरक्षा योजना में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज की जरूरत होगी, जिनकी सूची नीचे दी गई है –
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो।
- भूमि प्रमाण पत्र (यदि भूमि है)।
- श्रमिक कार्ड/नरेगा जॉब कार्ड (यदि लागू हो)।
यह भी पढ़े: PM Kisan E-KYC Online 2025: पीएम किसान 19वी क़िस्त के लिए E-KYC जरूरी, आदेश जारी
खाद्य सुरक्षा योजना में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया
ऐसे परिवार जो कि, खाद्य सुरक्षा योजना में ऑनलाइन आवेदन कर लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए हमने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप नीचे दी है, ताकि परिवार बिना किसी समस्या या गलती के योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सके –
- खाद्य सुरक्षा योजना में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सबसे पहले राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए आधिकारिक पोर्टल पर जाएं, जो इस प्रकार से होगा –

- होम – पेज पर दिए गए “ खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के लिए आवेदन फॉर्म” लिंक पर क्लिक करें,
- स्क्रीन पर अब नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार से होगा –

- इसमें आप अपना जिला और राशन कार्ड संख्या दर्ज करके राशन कार्ड खोजें पर क्लिक करें,
- अब यहां पर आपका राशन कार्ड से जुड़े हुए सभी सदस्यों का नाम आ जाएगा जो कि, इस प्रकार से दिखाई देगा –

- अब आप अपने परिवार के सदस्यों में से किसी भी एक सदस्य का नाम चुने,
- अब उस परिवार के सदस्य के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे यहां पर दर्ज करके वेरीफाई करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर खाद्य सुरक्षा योजना का आवेदन फार्म खुल जाएगा जो कि, इस प्रकार से होगा –

- आवेदन फार्म में मांगी कई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे,
- मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें
- अंत में, सभी जानकारी को भरने एवं आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
ऊपर दी गई आसान प्रक्रिया से खाद्य सुरक्षा योजना में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं और योजना में नाम जुड़वा सकते हैं।
ऑफलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं आवेदन
अगर आप ऑफलाइन माध्यम से खाद्य सुरक्षा योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो आप अपने नजदीकी ईमित्र केंद्र पर जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजों को तैयार करके रखें।
आवेदन फॉर्म सबमिट होने के बाद की प्रक्रिया।
- अगर आवेदक ने एक बार खाद्य सुरक्षा योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म भर दिया है, इसके बाद विभाग द्वारा आपके द्वारा भरी गई दी गई जानकारी एवं दस्तावेजों की जांच होगी, अगर जांच में आपके सभी जानकारियां सही पाई जाती है तो आपका नाम खाद्य सुरक्षा सूची में जोड़ दिया जाएगा. खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोड़ने के बाद आप अधिकारीक वेबसाइट पर आकर आप आप खाद्य सुरक्षा सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं।