देश के किसानों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार अपने अपने स्तर पर सरकारी योजनाओं के माध्यम से आर्थिक सहायता कर रही है, इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा देश की सबसे बड़ी योजना “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना” चलाई जा रही है. इस योजना की सफलता को देखते हुए अब राज्य सरकारें भी पीएम किसान योजना की तर्ज पर किसानों के लिए आर्थिक सहायता देने हेतु योजना चलाई जा रही है।
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पीएम किसान योजना की तर्ज पर राज्य के गरीब किसानों के लिए “मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना” चला रही है. इस योजना के माध्यम से राज्य के किसानों को पीएम किसान योजना की तरह ही सालाना ₹6000 की राशि तीन सामान किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है. इस तरह से मध्यप्रदेश राज्य के किसानों को पीएम किसान योजना एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के माध्यम से सालाना ₹12000 की आर्थिक सहायता मिलती है।
10 फरवरी को ज़ारी होगी योजना की 11वीं किस्त
मध्य प्रदेश सरकार के कृषि विकास मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की 11वीं किस्त के ₹2000 किसानों के बैंक खातों में 10 फरवरी 2025 को ट्रांसफर किए जाएंगे. बता दे की मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के माध्यम से राज्य के करीब 81 लाख किसान परिवारों को लाभ मिलेगा।

पीएम किसान योजना की किस्त भी ज़ारी होगी इसी महीने?
मध्य प्रदेश राज्य के किसानों के लिए फरवरी महीना खुशियों वाला महीना है, क्योंकि इसी महीने में 24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर में 9.59 करोड़ किसानों के बैंक खातों में सीधे डीबीटी के माध्यम से पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इस तरह से दोनों योजनाओं को मिलाकर मध्य प्रदेश राज्य के किसानों के बैंक खातों में ₹4000 की राशि प्राप्त होगी।