ताज़ा ख़बर ऑटोमोबाइल सरकारी योजना गेजेट्स बिजनेस मनोरंजन IPL 2025 शिक्षा

हो जाएं सावधान! मौसम विभाग का अलर्ट, तेज हवाएं, बारिश और बर्फबारी के आसार, इन क्षेत्रों में होगा मौसम का भारी पलटवार

Published On -
Follow Me
Weather update aaj ka mausam rain alert

मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है, और इस बदलते मौसम में ठंड का प्रकोप और ज्यादा बढ़ जाता है. वहीं भारत के कुछ क्षेत्रों में अधिक तापमान हो जाता है. लेकिन भारत के मौसम विभाग के के मुताबिक आगामी तीन दिनों में भारत के कुछ क्षेत्रों में कंपकंपी सर्दी के साथ तेज हवाएं चल सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। चलिए हाल ही में भारत के मौसम विभाग द्वारा दी गई वेदर रिपोर्ट के बारे में डिटेल जानकारी प्राप्त करते हैं।

भारत मौसम में विज्ञान विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के अनुसार 9 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक उत्तर पश्चिम भारत के इलाकों में तेज हवाओं के साथ कड़कड़ती सर्दी का असर देखने को मिल सकता है, साथ में ही इन क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और असम में बादल बरसने के आसार जताए गए हैं।

यह भी जाने: मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना: 10 फरवरी को सरकार 81 लाख किसानों के बैंक खातों में डालेगी 2000 रुपए की किस्त

राजस्थान की Weather Report

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान का मौसम शुष्क बना हुआ है. राजस्थान के पिछले दिन की वेदर रिपोर्ट के अनुसार करौली में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री, दौसा में 4.6 डिग्री, माउंट आबू में 5.2 डिग्री, चूरू में 5.6 डिग्री, सीकर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री, डबोक में 6.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 6.7 डिग्री, अंता में 6.9 डिग्री, नागौर में 7.1 डिग्री, वनस्थली में 7.3 डिग्री और राजधानी जयपुर में 10.6 डिग्री सेल्सियस और लूणकरणसर में 5.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

जम्मू-कश्मीर में बताई गयी बारिश

9 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर में छिटपुट बारिश और हिमपात का अनुमान बताया जा रहा है. मौसम विभाग ने आज जानकारी देते हुए बताया है कि रातें सामान्य से अधिक ठंडी और दिन गर्म रहे है. वहीं बारिश भी कम हुई है. 10 फरवरी और 11 फरवरी को मौसम सक्रिय होगा, जिसमें हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी जाने: खाद्य सुरक्षा योजना में आवेदन करने के लिए सरकार ने शुरू किया नया पोर्टल, नए तरीके से इस तरह से भरे खाद्य सुरक्षा फॉर्म

About Author

Lokesh Kumar

मुझे खबरों को पढ़ना, परखना और जानकारी रखना बहुत अच्छा लगता है, इसीलिए मेरे रूचि सभी विषयों के बारे में लिखने में रही है. मैं पिछले 5 सालों से सभी विषयों पर लिख रहा हूं. जिसमें सरकारी योजना, एजुकेशन, राजनीती, ऑटोमोबाइल, टेक मुख्य विषय रहे है. मैं मेरे लेखों की मदद से पाठकों तक सटीक एवं सही जानकारी पहुंचता हूं.

About Author

Lokesh Kumar

मुझे खबरों को पढ़ना, परखना और जानकारी रखना बहुत अच्छा लगता है, इसीलिए मेरे रूचि सभी विषयों के बारे में लिखने में रही है. मैं पिछले 5 सालों से सभी विषयों पर लिख रहा हूं. जिसमें सरकारी योजना, एजुकेशन, राजनीती, ऑटोमोबाइल, टेक मुख्य विषय रहे है. मैं मेरे लेखों की मदद से पाठकों तक सटीक एवं सही जानकारी पहुंचता हूं.

आपके काम की ख़बर

Leave a Comment

Join WhatsApp!