PM Kisan Yojana 19th Installment: देश के करोड़ों किसानों को “पीएम किसान सम्मान निधि योजना” की 19वीं किस्त जारी होने का इंतजार है, लेकिन अब किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि पीएम किसान योजना की 19वीं क़िस्त जारी करने की आधिकारिक डेट का ऐलान कर दिया गया है, जिससे करोड़ों किसानों को राहत की सांस मिली है। पिछले 4 महीने के अंतराल के बाद किसानों को अब PM Kisan Yojana 19th Installment के तहत ₹2000 की राशि मिलेगी।
इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं कि पीएम किसान योजना की 19वीं क़िस्त कब जारी होगी? साथ में ही यह भी बताएंगे कि लाभार्थी किसानों को किस्त जारी होने से पहले कुछ जरूरी कामों को पूरा कर लेना चाहिए, ताकि आप 19वीं किस्त के ₹2000 के लाभ से वंचित न रह पाए।
PM Kisan Yojana 19th Installment Date of issue
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त इसी महीने यानी फरवरी 2025 में जारी की जाएगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 24 फरवरी 2025 को पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त के ₹2000 सभी लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में DBT के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे। लेकिन उन सभी किसानों को बता देना चाहते हैं जो कि पीएम किसान योजना के लाभार्थी है, उन सब किसानों को 19वीं किस्त जारी होने से पहले कुछ महत्वपूर्ण जरूरी कामों को पूरा कर लेना चाहिए नहीं तो आप पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त के ₹2000 से वंचित रह जाएंगे।
लाभार्थी किसानों को इन जरूरी कामों को करना होगा पहले पूरा
फार्मर रजिस्ट्री जरूरी : केंद्र सरकार द्वारा सभी पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री को अनिवार्य कर दिया है. अगर किसानों ने फार्मर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है, तो उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा. वह ₹2000 की किस्त से वंचित रह जाएंगे, इसलिए सबसे पहले लाभार्थी किसान फार्मर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करके अपना किसान आईडी कार्ड बनवा ले. किसान आईडी कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया दुसरे लेख में बताई गई है, जिसके लिए आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। जरूरी सूचना! अब बिना Farmer Registry के नहीं मिलेगी PM Kisan की 19वीं किस्त! जल्द से जल्द करें फार्मर रजिस्ट्री में आवेदन…!

ई-केवाईसी है जरूरी : पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए सबसे जरूरी ई केवाईसी प्रक्रिया पूरी होना है, अगर किसान की ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं होती है, तो उन्हें पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी. सरकार द्वारा ऐसा इसलिए किया जाता है कि इस योजना के तहत होने वाली धोखाधड़ी को रोका जा सके एवं पात्र किसानों को ही योजना का लाभ मिल सके।
क्या है पीएम किसान योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सन 2019 में शुरू की गई देश की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक पीएम किसान योजना देश के छोटे एवं सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से देश में लागू की गई थी, जिसके माध्यम से लाभार्थी किसानों को सालाना ₹6000 की आर्थिक सहायता मिलती है. इस योजना के माध्यम से हर चार महीने के अंतराल में ₹2000 की किस्त के रूप में किसानों के बैंक खातों में सीधे DBT के माध्यम से राशि ट्रांसफर की जाती है. पीएम किसान योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक किसानों के बैंक खातों में 18 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी है. वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी 2025 को पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे।
ई-केवाईसी कराने के तरीके
जिन भी किसानों ने पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन किया हुआ है और लाभ प्राप्त कर रहे हैं वह 19वीं किस्त जारी होने से पहले केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर ले .केवाईसी प्रक्रिया करने के कुछ तरीके बताए गए हैं, जिनके माध्यम से किस आसानी से पीएम किसान योजना की केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करवा सकते हैं–
ओटीपी-बेस्ड ई-केवाईसी : योजना के लाभार्थी किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन पर जाकर ओटीपी-बेस्ड ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. इसमें आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे पोर्टल पर दर्ज करके वेरीफाई करना है. इस तरह से आप ओटीपी-बेस्ड ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
बायोमेट्रिक-आधारित ई-केवाईसी : किसान अपने नजदीकी CSC सेंटर या ईमित्र केंद्र पर जाकर बायोमेट्रिक आधारित केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. इसमें आपके अंगूठे का फिंगरप्रिंट लिया जाएगा, जिसके माध्यम से आपकी पीएम किसान योजना की केवाईसी प्रक्रिया पूरी होगी।
फेस ऑथेंटिकेशन-आधारित ई-केवाईसी : फेस ऑथेंटिकेशन आधारित ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए किसान अपने स्मार्टफोन में पीएम किसान मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें और उसमें फेस ऑथेंटिकेशन आधारित ई केवाईसी को पूरा कर सकते हैं।