Kisan Credit Card 2025 : केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए कई तरह की लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिनमें से एक किसान क्रेडिट कार्ड योजना भी है. इस योजना के माध्यम से देश के किसानों को सस्ते ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाया जाता है, ताकि किसान समय पर कृषि संबंधी जरूरत को पूरा कर सके। इस आर्टिकल में, उन सभी किसानों को बताना चाहते हैं जिनको पैसों की आवश्यकता है एवं किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की प्रक्रिया एवं मिलने वाले फायदे के बारे में विस्तार से बताया गया है।
Kisan Credit Card (KCC) 2025
किसान क्रेडिट कार्ड योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई महत्वपूर्ण योजना है, जिसके माध्यम से किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को जरूरत के समय सस्ते ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाया जाता है, ताकि किसान समय पर अपनी खेती की जरूरत को जैसे कि बीज, उर्वरक, कीटनाशक, और कृषि उपकरण पूरा कर सके।
बजट 2025 में बढ़ाई गई लिमिट
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2024 को देश का बजट पेश किया था, जिसमें शुरुआत में ही किसानों को बड़ी खुशखबरी देते हुए किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को ₹3 लाख रुपए से बढ़कर ₹5 लाख कर दिया गया था। अब किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ₹500000 तक का लोन मिलेगा।
Kisan Credit Card (KCC) लोन की ब्याज दर
किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से सालाना 7% ब्याज दर के हिसाब से ₹500000 तक का लोन उपलब्ध करवाया जाता है. हालांकि किसान इस लोन को सही समय पर चुकाते हैं तो सरकार द्वारा किसानों को राहत देने के लिए 3% प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज सब्सिडी दी जाती है, इस तरह से किसानों को कुल मिलाकर किसान क्रेडिट कार्ड लोन पर सालाना 4% का ब्याज देना होता है।
KCC Loan 2025 के लिए पात्रता
भारत में रहने वाले किसान ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. किसान के पास खुद की जमीन होनी चाहिए, जमीन से जुड़े दस्तावेज किसान के पास होनी चाहिए. योजना का लाभ लेने के लिए आय प्रमाण पत्र देना जरूरी है।
KCC कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाता विवरण
- भूमि प्रमाण पत्र (यदि किसान के पास भूमि है)
- पासबुक या अन्य दस्तावेज़ जो खेत की स्थिति को प्रमाणित करें
- फोटो
- आय प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)
KCC कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया
जो भी किसान, किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाएँ और बैंक कर्मचारियों से क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करें. बैंक अधिकारी से किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन फॉर्म को प्राप्त करें एवं आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरकर साथ में ही आवश्यक दस्तावेजों को हस्ताक्षर करते हुए आवेदन फॉर्म में जोड़कर बैंक अधिकारी को जमा कराएँ। आपके द्वारा दिए गए आवेदन फार्म एवं दस्तावेजों की जांच के बाद आपका किसान क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।