ताज़ा ख़बर ऑटोमोबाइल सरकारी योजना गेजेट्स बिजनेस मनोरंजन IPL 2025 शिक्षा

किसानों को मिलेगी 24 घंटे बिजली, सरकार की इस सब्सिडी योजना का उठाई फायदा

Published On -
Follow Me
saur sujala yojana

कृषि क्षेत्र में प्रगति के लिए सरकार हमेशा से ही किसानों के साथ रही है। सरकार कृषि में किसानों की फसलों की उपज बढ़ाने, उत्पादन बढ़ाने, साथ ही कृषि के कार्यों में सहयोग करने हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध करवा रही है। केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी अपने-अपने स्तर पर राज्य में किसानों की सहायता कर रहे हैं, जिसके लिए सरकार द्वारा कई सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिनका सीधा लाभ किसानों को मिल रहा है।

किसानों के हित में एक ऐसे ही योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही है, जिसका नाम सौर सुजला योजना है। इस योजना के माध्यम से किसानों को सौर ऊर्जा से संचालित सिंचाई सोलर पंप सब्सिडी प्रदान की जाती है ताकि किसानों को बिजली की आपूर्ति की कमी ना हो। वर्तमान में भारत के सभी क्षेत्रों में देखा जाए तो किसानों को बिजली की पूरी पूर्ति नहीं मिल रही है, जिसके कारण किसानों को फसलों की सिंचाई में काफी समस्याएं आती है।

Saur Sujala Yojana क्या है?

छत्तीसगढ़ के ऐसे क्षेत्र जहां पर किसानों को बिजली की आपूर्ति सीमित मिलती है या बिजली उपलब्ध नहीं है, ऐसे क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सौर सुजला योजना के तहत किसानों को सब्सिडी के रूप में सोलर पंप उपलब्ध करवाए जाते हैं। इस योजना का लाभ लेकर किसान अपने खेतों में फसलों की सिंचाई के लिए 3HP और 5HP क्षमता वाले सोलर पंप को सब्सिडी के साथ अपने खेतों में लगा सकते हैं एवं अपनी सिंचाई संबंधी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं एवं अपने उत्पादन एवं आय को बढ़ा सकते हैं।

किसानों को सोलर पंप से मिलेगा काफी फायदा

छत्तीसगढ़ की सौर सुजला योजना का लाभ लेकर किसानों को फसलों में सिंचाई करने में काफी लाभ मिलेगा। सोलर पंप बिजली की आवश्यकताओं को समाप्त करता है। साथ में ही बिजली बिल की चिंता को भी खत्म करता है। यह पर्यावरण के लिए भी अनुकूल है और यह किसानों के लिए खर्चीले भी कम होते हैं, इनका रखरखाव सरल होता है, जिसके कारण किसानों को अतिरिक्त परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। इसके माध्यम से किसान 24 घंटे अपने खेतों में सिंचाई कर सकते हैं।

सोलर पंप पर कितनी मिलेगी सब्सिडी

पंप क्षमता एससी/एसटी लाभार्थी का अंशदानअन्य पिछड़ा वर्ग लाभार्थी का अंशदानसामान्य लाभार्थी का अंशदान
03 एचपी70001200018000
05 एचपी100001500020000

पात्रता

  1. छोटे/मध्यम/बड़े किसान इस योजना के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
  2. किसान छत्तीसगढ़ राज्य का निवासी होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज़

  1. लाभार्थी के पास स्वयं के नाम पर कृषि भूमि एवं जल स्रोत (बोरवेल, कुआं, नदी/धारा आदि) होना अनिवार्य है।
  2. पते के प्रमाण की सत्यापित फोटोकॉपी।
  3. आधार कार्ड की सत्यापित फोटोकॉपी।
  4. भूमि का खसरा/क्षेत्रफल एवं कार्यस्थल का प्रमाणित मानचित्र।
  5. जाति प्रमाण पत्र की सत्यापित फोटोकॉपी।
  6. प्रसंस्करण शुल्क की राशि.
  7. लाभार्थी की दो तस्वीरें।

Saur Sujala Yojana आवेदन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आवेदक योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं पहले आवेदकों को खोलना होगा।
  2. “सौर सुजला योजना ऑनलाइन आवेदन” लिंक पर क्लिक करें।
  3. अगली विंडो में योजना का नाम चुनें।
  4. आवश्यक विवरण भरें.
  5. बैंक विवरण प्रदान करें और सबमिट करें।

About Author

Lokesh Kumar

मुझे खबरों को पढ़ना, परखना और जानकारी रखना बहुत अच्छा लगता है, इसीलिए मेरे रूचि सभी विषयों के बारे में लिखने में रही है. मैं पिछले 5 सालों से सभी विषयों पर लिख रहा हूं. जिसमें सरकारी योजना, एजुकेशन, राजनीती, ऑटोमोबाइल, टेक मुख्य विषय रहे है. मैं मेरे लेखों की मदद से पाठकों तक सटीक एवं सही जानकारी पहुंचता हूं.

About Author

Lokesh Kumar

मुझे खबरों को पढ़ना, परखना और जानकारी रखना बहुत अच्छा लगता है, इसीलिए मेरे रूचि सभी विषयों के बारे में लिखने में रही है. मैं पिछले 5 सालों से सभी विषयों पर लिख रहा हूं. जिसमें सरकारी योजना, एजुकेशन, राजनीती, ऑटोमोबाइल, टेक मुख्य विषय रहे है. मैं मेरे लेखों की मदद से पाठकों तक सटीक एवं सही जानकारी पहुंचता हूं.

आपके काम की ख़बर

Leave a Comment

Join WhatsApp!