किसानों के लिए “कृषि आमदनी का जरिया” है. किसान खेती पर ही निर्भर रहते हैं. खेती में होने वाले नुकसान एवं फायदों को किसानों को ही भुगतना पड़ता है. कई बार प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों की पूरी फैसले नष्ट हो जाती है. यह किसानों के लिए सबसे बड़ा नुकसान होता है जिसमें मेहनत, पैसों और समय तीनों की ही बर्बादी होती है. लेकिन अब सरकार द्वारा किसानों की ऐसी स्थिति पर गंभीरता दिखाते हुए “फसल सहायता योजना” की शुरुआत की है. जिसके माध्यम से प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों की फसल नष्ट होने पर मुआवजा दिया जाता है.
राज्य सरकार ने फसल सहायता योजना के तहत रबी-2024-25 की फसल की क्षतिपूर्ति करने हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. अगर प्राकृतिक आपदा या अन्य किसी कारणवश किसानो की रबी की फसल नष्ट होती है, तो ऐसे में सरकार द्वारा इस योजना के तहत ₹15,000 से लेकर ₹20,000 तक का मुआवजा किसानों को दिया जाता है, जिसके लिए किसान भाई 31 मार्च 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Fasal Sahayata Yojana Rabi 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. Fasal Sahayata Yojana से जुड़े आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया इस आर्टिकल में प्रदान की गई है.
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2025 – Highlights
Name of the Article | Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2025 |
Type of Article | Sarkari Yojana |
Session | 2024 – 2025 |
Who Can Apply? | Only Farmers of Bihar Can Apply. |
Mode of Application | Onine |
Last Date of Online Application In Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2025? | 31st March, 2025 |
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2025 – बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2025
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2025 बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही है. जिसके तहत किसानों को रबी फसलों की प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाली क्षतिपूर्ति हेतु किसानों को ₹15,000 से लेकर ₹20,000 का मुआवजा दिया जा रहा है. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किए गए हैं. जो भी किसान बिहार राज्य का रहने वाला है और रबी की फसलों की खेती करते हैं वह अंतिम तारीख से पहले नीचे दिए गए आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से “बिहार राज्य फसल सहायता योजना रब्बी 2025” में आवेदन कर सकते हैं.

मुआवजा हेतु विभिन्न जिलोें मे किन फसलोें को अधिसूचित किया गया है
फसल का नाम | अधिसूचित जिलोें की संख्या |
गेहूं | राज्य के सभी 38 जिलो मेें |
मकई / मक्का | राज्य के 31 जिलो में |
ईख / गन्ना | राज्य के 22 जिलो मे |
चना, अरहर, राई-सरसों और मसूर | 17, 16, 37 और 34 जिलों में |
आलू व प्याज | राज्य के 15 जिलो मे |
गोभी, बैंगन, टमाटर और मिर्च | राज्य के 10 – 12 जिलो में |
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2025 उद्देश्य
बिहार सरकार द्वारा किसानों के हित में शुरू की गई Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2025 का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों को किसी भी प्राकृतिक आपदा (सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि, अत्यधिक बारिश या अन्य अप्रत्याशित परिस्थितियों) के कारण होने वाले फसलों में नुकसान की स्थिति में किसानों को वित्तीय सहायता / मुआवजा / भरपाई करने हेतु योजना को बिहार राज्य में लागू किया गया है.
बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी 2025 के तहत कितने रुपयो का मिलेगा मुआवजा?
क्षति का प्रकार | क्षतिपूर्ति राशि |
20% तक की क्षति पर | ₹7,500 प्रति हेक्टेयर (अधिकतम ₹15,000) |
20% या इससे अधिक की क्षति पर | ₹10,000 प्रति हेक्टेयर (अधिकतम ₹20,000) |
नोट: किसान अधिकतम 2 हेक्टेयर तक की भूमि के लिए सहायता राशि प्राप्त कर सकते हैं।
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2025 Eligibility
योजना का लाभ लेने के लिए एवं ऑनलाइन आवेदन करने हेतु किसानों को कुछ योग्यताओं / पात्रताओं को पूरा करना होगा-
- किसान बिहार राज्य के मूल निवासी होने चाहिए,
- आवेदक, पेशे से किसान होना चाहिए,
- किसान सिर्फ रैयत श्रेणी अथवा आंशिक रूप से रैयत तथा गैर – रैयत श्रेणी ( स्वामित्व वाले और किराए पर खेती करने वाले दोनों) मेही आवेदन कर सकते है |
- किसान की आयु न्यूनतम 18 साल होनी चाहिए,
- आवेदक किसान के पास कम से कम 2 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए आदि।
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज
रैयत किसान आवेदको हेतु अनिवार्य दस्तावेज |
- आवेदक किसान का पंजीकरण
- किसान का आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- फोटो
- भू स्वामित प्रमाण पत्र या लगान रशीद और
- स्वय घोषणा पत्र (डाउनलोड लिंक निचे है) आदि।
रैयत और गैर रैयत दोनो प्रकार के किसानों हेतु अनिवार्य दस्तावेज |
- किसान पंजीकरण
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- फोटो
- भू स्वामित प्रमाण पत्र या लगान रशीद और
- स्वय घोषणा पत्र (डाउनलोड लिंक निचे है) आदि।
गैर रैयत आवेदक किसानों हेतु अनिवार्य दस्तावेज |
- किसान पंजीकरण
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- फोटो
- स्व घोषणा पत्र (वार्ड सदस्य अथवा किसान सलाहकार द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित) और
- परिवार के एक ही व्यक्ति को लाभ मिलेगा आदि।
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2025 Application Process
जो भी किसान, बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2025 में ऑनलाइन आवेदन करने की इच्छा रखते हैं, उन्हें बता दे की योजना में मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, किसान आवेदन करने हेतु नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं-
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2025 स्व-घोषणा पत्र Download
- Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2025 में आवेदन करने हेतु सबसे पहले किसान निचे दिए गये Important Links सेक्शन में स्व-घोषणा पत्र डाउनलोड लिंक पर क्लिक करे, जो इस प्रकार से खुलेगा-

- यहाँ पर दिए गये अपने प्रकार ( रैयत / गैर रैयत / रैयत अथवा गैर-रैयत श्रेणी ) का चयन करे,
- अपनी श्रेणी के अनुसार डाउनलोड स्व-घोषणा पत्र लिंक पर पर Click करें,
- आपके सामने स्व-घोषणा प्रमाण पत्र खुल जाएगा, जिसे डाउनलोड करके प्रिंट निकलवा ले,

- एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है
- आवश्यक दस्तावेजों को स्व – सत्यापित करके एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जोड़ना है,
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2025 Online Apply Through E Sehkari App
- सबसे पहले Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2025 के लिए आवेदन करने हेतु अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाएं
- गूगल प्ले स्टोर पर जाने के बाद सर्च बॉक्स में E Sehkari App को दर्ज करके सर्च करें,
- ई सहकारी एप्प को अपने मोबाइल में Download & Install करें,
- अपने मोबाइल में ई सहकारी एप्लीकेशन को खोलें,
- पहले पेज में दिए गए “बिहार राज्य फसल सहायता योजना हेतु आवेदन ( रबी 2024 – 2025 )“ के विकल्प पर क्लिक करें,

- नया पेज खोलने के बाद अपना किसान पंजीकरण संख्या दर्ज करके सर्च करें,
- किसान पंजीकरण संख्या दर्ज करने के पश्चात किसान की पूरी जानकारी खुल जाएगी,
- एप्लीकेशन फॉर्म को पूछी गई जानकारी के साथ ध्यान पूर्वक भरें,
- अब अपनी श्रेणी के प्रकार के अनुसार स्व-घोषणा प्रमाण पत्र एवं आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें,
- अंत में, आवेदन फार्म को सबमिट कर दें. आवेदन की एप्लीकेशन स्लिप को संभाल कर रखें या प्रिंटआउट निकाल ले.
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2025 : Important Links
For Apply Online | Click Here |
Check Official Notice | Click Here |
किसान निबंधन / रजिस्ट्रैशन संख्या | Click Here |
Official Website | Click Here |