Free Pashu Bima Yojana : किसानों के हित में सरकार द्वारा कई तरह की सरकारी योजनाएं चलाई जा रहे हैं, जिनका लाभ देश के किसानों को मिल रहा है. पशु बीमा योजना (Pashu Bima Yojana) एक सरकारी योजना है जिसके माध्यम से पशुपालक किसानों को लाभ दिया जाता है. इस योजना के माध्यम से किसानों के पशुओं का बीमा फ्री में किया जाता है. चलिए पशु बीमा योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी नीचे प्राप्त करते हैं.
पंडित दीन दयाल उपाध्याय सामूहिक पशुधन बीमा योजना
पंडित दीन दयाल उपाध्याय सामूहिक पशुधन बीमा योजना हरियाणा राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है. इस योजना के तहत सरकार द्वारा राज्य के पशुपालक किसानों के पशुओं का बीमा किया जाता है. इस पशु बीमा योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति के पशुपालकों पशुओं का बीमा निशुल्क किया जाता है. इसके अलावा अन्य वर्ग के पशुपालकों के लिए 25 से लेकर 300 रूपए में पशुओं का बीमा किया जाता है, जिसमें छोटे एवं बड़े पशुओं के अनुसार बीमा राशि जमा होती है.
योजना में किन पशुओं का होगा बीमा
इस योजना के माध्यम से छोटे पशुओं से लेकर बड़े पशुओं का किया जाता है. छोटे पशुओं में भेड़, बकरी, सूअर, खरगोश जैसे पशुओं को शामिल किया गया है. वही बड़े पशुओं में गाय, भैंस जैसे दुधारू पशु के साथ ही बैल, ऊंट, घोड़ा आदि पशुओं को शामिल किया गया है.
योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

पशु बीमा योजना में आवेदन कैसे करें!
पंडित दीन दयाल उपाध्याय सामूहिक पशुधन बीमा योजना का लाभ लेने के लिए पात्र पशुपालकों को नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाकर आवेदन करना है-
- सबसे पहले पशुपालक किसान हरियाणा सरल पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए New user ? Register here बटन पर क्लिक करें,
- मांगा गया विवरण दर्ज करके रजिस्ट्रेशन को सबमिट करें,
- रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक होने के बाद आवेदक को लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा,
- पोर्टल के होम पेज पर आकर अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से पोर्टल पर लॉगिन करें,
- आपके सामने योजना का आवेदन फार्म खुलेगा, जिसमें मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करना है.
- अंत में, अपने आवेदन पत्र को सबमिट कर दें.
योजना की अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क
पंडित दीन दयाल उपाध्याय सामूहिक पशुधन बीमा योजना के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु पशुपालन और डेयरी विभाग, हरियाणा पशुधन भवन बेस नंबर 9-12 पंचकुला स्थित कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 0172-2574663, 0172-2574664 या 0172-2586837 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय सामूहिक पशुधन बीमा योजना अधिक जानकारी : यहाँ देखें
आधिकारिक वेबसाइट : यहाँ क्लिक करें.