ताज़ा ख़बर ऑटोमोबाइल सरकारी योजना गेजेट्स बिजनेस मनोरंजन IPL 2025 शिक्षा

किसानों की हुई मौज… रोटावेटर पर सरकार दे रही है 50% की छुट, जानिए डिटेल

Published On -
Follow Me
Government is giving 50% discount on rotavator, know the details

इन दोनों किसान अपने खेत को तैयार करने के लिए रोटावेटर का खूब ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं. यह जमीन को जोतने के लिए प्रभावी कृषि यंत्र है, जिसकी किसानों के जीवन में उपयोगिता को देखते हुए सरकार ने इस कृषि यंत्र को खरीदने पर भारी सब्सिडी किसानों को दे रही है. यदि आप भी रोटावेटर को खरीदना चाहते हैं, तो सरकार की 50% सब्सिडी के साथ किफ़ायती कीमत पर खरीद सकते हैं. चलिए जानते हैं-

महिंद्रा रोटावेटर

बीज बुवाई से पहले किसान अपने खेतों को तैयार करते हैं ताकि बीज अच्छे से अंकुरित हो और फसल की अच्छी उत्पादकता हो. इसीलिए किसानों के लिए अपने खेतों को तैयार करने के लिए महिंद्रा का रोटावेटर एक शानदार कृषि यंत्र है. जो कि किसानों के खेत की मिट्टी को भुरभुरा करते हुए समतल भी करता है. रोटावेटर का इस्तेमाल करने के बाद किसानों को अन्य उपकरण का इस्तेमाल करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है. महिंद्रा कंपनी अपने रोटावेटर पर 2 साल की वारंटी देती है, इसलिए किसानों को लंबे समय तक इस कृषि यंत्र में किसी भी प्रकार की समस्या देखने को नहीं मिलेगी.

महिंद्रा रोटावेटर पर 50% की सब्सिडी

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को 50% पर महिंद्रा रोटावेटर दिया जा रहा है. इसके लिए कृषि विभाग ने किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आमंत्रित किया है. किसान ऑनलाइन आवेदन कर रोटावेटर पर 50% की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं. अगर हम महिंद्रा रोटावेटर की कीमत की बात करें तो यह 1.15 लाख कीमत में उपलब्ध है. जिसके लिए सरकार द्वारा 50% अनुदान या सब्सिडी दी जाती है.

किसानों को कैसे मिलेगा सब्सिडी का लाभ

महिंद्रा के रोटावेटर पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसान भाइयों के पास 35 हॉर्स पावर या उससे अधिक पावर वाला ट्रैक्टर होना चाहिए. इसके बाद ही किसान भाई सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे. जो भी किसान सब्सिडी के लिए चयनित होंगे उनको लकी ड्रा के जरिए सब्सिडी का वितरण किया जाएगा, जिसके तहत रोटावेटर की कीमत पर 50% तक का अनुदान दिया जाएगा.


About Author

Lokesh Kumar

मुझे खबरों को पढ़ना, परखना और जानकारी रखना बहुत अच्छा लगता है, इसीलिए मेरे रूचि सभी विषयों के बारे में लिखने में रही है. मैं पिछले 5 सालों से सभी विषयों पर लिख रहा हूं. जिसमें सरकारी योजना, एजुकेशन, राजनीती, ऑटोमोबाइल, टेक मुख्य विषय रहे है. मैं मेरे लेखों की मदद से पाठकों तक सटीक एवं सही जानकारी पहुंचता हूं.

About Author

Lokesh Kumar

मुझे खबरों को पढ़ना, परखना और जानकारी रखना बहुत अच्छा लगता है, इसीलिए मेरे रूचि सभी विषयों के बारे में लिखने में रही है. मैं पिछले 5 सालों से सभी विषयों पर लिख रहा हूं. जिसमें सरकारी योजना, एजुकेशन, राजनीती, ऑटोमोबाइल, टेक मुख्य विषय रहे है. मैं मेरे लेखों की मदद से पाठकों तक सटीक एवं सही जानकारी पहुंचता हूं.

आपके काम की ख़बर

Leave a Comment

Join WhatsApp!