ताज़ा ख़बर ऑटोमोबाइल सरकारी योजना गेजेट्स बिजनेस मनोरंजन IPL 2025 शिक्षा

बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को सरकार देगी लैपटॉप और स्कूटी, किया ऐलान

Published On -
Follow Me
govt will give laptops and scooties to students who top the board exams

सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह की सरकारी योजनाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को लाभ दे रही है। इन्हें योजनाओं के माध्यम से मेधावी छात्रों को परीक्षा में टॉप करने पर स्कूटी और लैपटॉप वितरण किया जाता है, इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को इलेक्ट्रिक या पेट्रोल स्कूटी एवं लैपटॉप पर वितरण करने का ऐलान कर दिया है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण की जाएगी। इस योजना के माध्यम से परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थी अपनी पसंद के अनुसार इलेक्ट्रिक या पेट्रोल स्कूटी खरीद पाएंगे। सीएम डॉ मोहन यादव ने यह भी साफ किया है कि सरकार स्कूटी वितरण के लिए किसी भी कंपनी को टेंडर नहीं देगी। विद्यार्थी अपनी मनपसंद पेट्रोल या इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राप्त कर सकते हैं।

जल्द लैपटॉप पर भी वितरण करेगी सरकार

डिजिटल माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को जल्द ही लैपटॉप भी वितरण करने जा रही है। पात्र विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा स्कूटी और लैपटॉप दिया जाएगा, ताकि विद्यार्थी इनका लाभ लेकर अपनी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े एवं अपने भविष्य एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने में ध्यान केंद्रित करें।

मुख्यमंत्री ई-स्कूटी योजना

  • बता दे की मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री ई स्कूटी योजना चलाई जा रही है जिसके तहत 5 फरवरी 2025 को सीएम डॉ. मोहन यादव ने 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी प्रदान की थी, जिसमें करीब 7,900 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सिलेक्शन हुआ था.
  • मुख्यमंत्री ई स्कूटी योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके माध्यम से हायर सेकेंडरी शासकीय विद्यालयों में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रदान की जाती है।

About Author

Lokesh Kumar

मुझे खबरों को पढ़ना, परखना और जानकारी रखना बहुत अच्छा लगता है, इसीलिए मेरे रूचि सभी विषयों के बारे में लिखने में रही है. मैं पिछले 5 सालों से सभी विषयों पर लिख रहा हूं. जिसमें सरकारी योजना, एजुकेशन, राजनीती, ऑटोमोबाइल, टेक मुख्य विषय रहे है. मैं मेरे लेखों की मदद से पाठकों तक सटीक एवं सही जानकारी पहुंचता हूं.

About Author

Lokesh Kumar

मुझे खबरों को पढ़ना, परखना और जानकारी रखना बहुत अच्छा लगता है, इसीलिए मेरे रूचि सभी विषयों के बारे में लिखने में रही है. मैं पिछले 5 सालों से सभी विषयों पर लिख रहा हूं. जिसमें सरकारी योजना, एजुकेशन, राजनीती, ऑटोमोबाइल, टेक मुख्य विषय रहे है. मैं मेरे लेखों की मदद से पाठकों तक सटीक एवं सही जानकारी पहुंचता हूं.

आपके काम की ख़बर

Leave a Comment

Join WhatsApp!