Announcement for farmers in Budget 2025 : 1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया, बजट के शुरुआत में ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को ₹5 लाख रूपए तक बढ़ा दिया है. पहले किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की लिमिट को 3 लाख रुपये थी, जिसे अब बढ़ाकर ₹5 लाख कर दिया गया है. सरकार के इस फैसले से न केवल एक किसानों को कम ब्याज दर पर कर्ज मिलेगा, बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा.
क्या है किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना
किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) भारत सरकार द्वारा 1998 में किसानों के हित के लिए शुरू की गई योजना है, जिसके माध्यम से सरकार द्वारा किसानों को खेती करने और मछली पालन या पशुपालन करने वाले लोगों के लिए ₹3 लाख रूपए का ऋण दिया जाता है, जो की किसानों को सालाना 4% दर पर दिया जाता है. किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसान अपने खेती-बाड़ी से जुड़े कामों के लिए समय पर कर्ज प्राप्त कर सकते हैं.
किसानों को यह लोन राशि 9% ब्याज दर पर मिलती है. हालांकि किसान क्रेडिट कार्ड योजना की खास बात यह है कि इसके माध्यम से लोन लेने पर सरकार द्वारा 2 फीसदी की छूट मिलती है. वहीं अगर किसान लोन की राशि का भुगतान सही समय पर करता है, तो उन्हें सरकार द्वारा प्रोत्साहन के रूप में 3 फ़ीसदी की छूट और दी जाती है. इस तरह से किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 4% ब्याज दर पर लोन प्राप्त होता है.
आखरी बार कब हुआ था KCC लिमिट में बदलाव
बता दे की किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट में आखिरी बदलाव साल 2006-07 में हुआ था, उसके बाद सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की है. लेकिन अब केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किसानों को बड़ी खुशखबरी दे दी है. आम बजट (Budget 2025) में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को 5 लाख रुपये तक बढ़ा दिया है.
KCC लोन की सीमा बढ़ने से किसानों को मिलेगा फायदा
सरकार द्वारा केंद्रीय बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ायें जाने से किसानों को सस्ती दरों पर कर्ज मिलेगा. ऐसे में किसानों के कृषि उत्पादन और आय में सुधार होगा. किसानों को खेती एवं खेती से जुड़े कार्यों को करने के लिए सही समय पर वित्तीय मदद मिलेगी. जिससे किसानों को खेती-बाढ़ी करने में काफी आसानी होगी.