ताज़ा ख़बर ऑटोमोबाइल सरकारी योजना गेजेट्स बिजनेस मनोरंजन IPL 2025 शिक्षा

मंगला पशु बीमा योजना: आखरी मौका जल्द करें रजिस्ट्रेशन…निशुल्क करवाएँ अपने पशुओं का बीमा, मिलेगा ₹40,000 तक का लाभ

Published On -
Follow Me
Mangla Pashu Bima Yojana online registration last date

Mangla Pashu Bima Yojana : मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना योजना के तहत पशुपालक अपने पशुओं का बीमा निशुल्क करवा सकते हैं. निशुल्क पशु बीमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2025 रखी गई है. हालांकि इस योजना के तहत से पशुपालन विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को बढ़ाया गया हैताकि ज्यादा से ज्यादा पशुपालकों को मंगला पशु बीमा योजना का लाभ मिल सके.

जानकारी के लिए बता दे की Mangla Pashu Bima Yojana राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही है. राज्य सरकार ने इस योजना को लेकर लक्ष्य रखा था कि 21 लाख पशुओं का बीमा पूरा कराया जाए. लेकिन अभी तक सरकार इस आंकड़े को पूरा नहीं कर पाई है, जिसके लिए पशुपालन विभाग ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है.

यह भी पढ़िए: Budget 2025 में किसानों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी…KCC को लेकर सरकार कर सकती है बड़ा ऐलान

बता दे की राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत राज्य के पशुपालक के पशुओं का निशुल्क बीमा कराया जाता है. इस योजना के तहत दो गाय या भैंस और 10 बकरी, 10 भेड़ या एक ऊंट का बीमा कराया जा सकता है.

योजना में रजिस्ट्रेशन का ताजा आंकड़ा

सरकार ने इस योजना के तहत करीब 21 लाख पशुओं का बीमा करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन ताजा आंकड़ों के मुताबिक 22 जनवरी तक राज्य में मात्र 6.53 लाख पशुओं का बीमा हुआ है. यह विभाग के लिए बहुत कम लक्ष्य है. सरकार के लक्ष्य के अनुरूप अभी तक 31.10% पशुओं का ही बीमा हुआ है. सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन वाले जिले का आंकड़ा देखा जाए तो इसमें बांसवाड़ा जिला सबसे आगे है, जिसमें 92.45% पशुओं का निशुल्क रजिस्ट्रेशन कराया गया है.

यह भी पढ़िए: गेहूं, जौ की फसलों को नीलगाय से बचाने के 5 रामबाण इलाज, नहीं दिखेंगे खेतों के आस-पास, जानिए

मंगला पशु बीमा योजना का लाभ

अगर कोई भी पशुपालक अपने पशुओं का इस योजना के तहत निशुल्क बीमा करवाता है और किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा या किसी बीमारी के कारण आपके पशु की मृत्यु हो जाती है, तो इस स्थिति में बीमा पशुओं की मृत्यु पर सरकार द्वारा ₹40000 तक का बीमा क्लेम देती है. अगर आपका कोई भी पशु आग, सड़क दुर्घटना, बिजली गिरने, जहरीला घास खाने, कीड़ा काटने या अन्य बीमारी के कारण मृत्यु का शिकार होता है तो ऐसे में गाय, भैंस, ऊंट पर सरकार ₹40000 का बीमा क्लेम देती है. वहीं भेड़, बकरी पर इस योजना के तहत ₹4000 का बीमा क्लेम मिलता है.

About Author

Lokesh Kumar

मुझे खबरों को पढ़ना, परखना और जानकारी रखना बहुत अच्छा लगता है, इसीलिए मेरे रूचि सभी विषयों के बारे में लिखने में रही है. मैं पिछले 5 सालों से सभी विषयों पर लिख रहा हूं. जिसमें सरकारी योजना, एजुकेशन, राजनीती, ऑटोमोबाइल, टेक मुख्य विषय रहे है. मैं मेरे लेखों की मदद से पाठकों तक सटीक एवं सही जानकारी पहुंचता हूं.

About Author

Lokesh Kumar

मुझे खबरों को पढ़ना, परखना और जानकारी रखना बहुत अच्छा लगता है, इसीलिए मेरे रूचि सभी विषयों के बारे में लिखने में रही है. मैं पिछले 5 सालों से सभी विषयों पर लिख रहा हूं. जिसमें सरकारी योजना, एजुकेशन, राजनीती, ऑटोमोबाइल, टेक मुख्य विषय रहे है. मैं मेरे लेखों की मदद से पाठकों तक सटीक एवं सही जानकारी पहुंचता हूं.

आपके काम की ख़बर

Leave a Comment

Join WhatsApp!