सरकारी योजनाओं के माध्यम से मिलने वाले लाभ किसानों के जीवन में खुशहाली लेकर आते हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं से जुड़े नागरिक योजना के मिलने वाले लाभ का इंतजार करते रहते हैं। इसी तरह से फरवरी महीने में भी कई लोग सरकारी योजनाओं के मिलने वाले लाभ का इंतजार कर रहे हैं। बता दे की फरवरी महीने में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही 2 महत्वपूर्ण योजनाओं के तहत नागरिकों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे, जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना और विश्वकर्मा योजना शामिल है। जिसके तहत केंद्र सरकार द्वारा वित्तीय सहायता की राशि सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी।
यह भी पढ़े: पशुपालक को 1 पशु पर मिलेगा 88 हजार! जाने कैसे?
इसी महीने जारी होगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त
बता दे कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत19वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने में जारी करेंगे। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के एक कार्यक्रम के दौरान 24 फरवरी 2025 को पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त के ₹2000 सभी लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में सीधे डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के छोटे एवं सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें खेती के लिए प्रोत्साहन करना है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत देश के छोटे एवं सीमांत किसानों को सालाना ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि हर साल तीन किस्तों के रूप में हर चार महीने के अंतराल में किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है।
विश्वकर्मा योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्वकर्म योजना की शुरुआत की गई । इस योजना के माध्यम से भारत के कारीगरों और शिल्पकारों को सशक्त बनाने के लिए कौशल विकास एवं आधुनिक तकनीकी हेतु फ्री प्रशिक्षण एवं टूल्कित खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, साथ में ही उन्हें बेहद ही कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाने का प्रावधान भी रखा गया है।
जो भी नागरिक के विश्वकर्म योजना में आवेदन किए हैं, उनके खातों में टूलकिट खरीदने के लिए सरकार इसी महीने पैसे ट्रांसफर करेगी। अगर आपने भी विश्वकर्मा योजना में आवेदन किया हुआ है और टूलकिट खरीदने के लिए मिलने वाले ₹15000 का इंतजार कर रहे हैं तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्वकर्म योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता की राशि को लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे।
पहले कर ले पूरी तैयारी
जो भी नागरिक प्रधानमंत्री किसान योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना से जुड़े हुए हैं और लाभ प्राप्त कर रहे हैं उन्हें पैसे ट्रांसफर होने से पहले कुछ जरूरी काम कर लेना चाहिए ताकि, आप बिना किसी परेशानी के योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। नीचे हमने कुछ मुख्य बातों का उल्लेख किया है –
- पीएम किसान योजना से जुड़े लाभार्थी किसान योजना के तहत केवाईसी प्रक्रिया को पूरी जरूर कर ले। इसके लिए किसान ऑनलाइन या अपने नजदीकी सीएससी सेंटर या ई मित्र केंद्र पर जाकर पीएम किसान योजना केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। अगर आप घर बैठे पीएम किसान योजना की केवाईसी प्रक्रिया करना चाहते हैं, तो आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
- पीएम किसान योजना एवं विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिएबैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी है।