PM Fasal Bima Yojana 2025: भारत के अन्नदाता किसानों के लिए आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु कई तरह की सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिनमें से प्रधानमंत्री पिशल बीमा योजना मुख्य है. इस योजना के तहत देश के लाखों करोड़ों किसानों ने आवेदन किया है और लाभ प्राप्त कर रहे हैं. अगर आप भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की संपूर्ण डिटेल जानकारी के साथ ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इस लेख में दी गई जानकारी को पूरा पढ़ें.
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana क्या है?
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 फरवरी 2020 को शुरू किया था. इस योजना के माध्यम से किसानों को प्राकृतिक आपदा के कारण हुई नुकसान हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करती है. इसीलिए केंद्र सरकार ने किसानों के फसलों का बीमा करने के लिए पीएम फसल बीमा योजना की शुरुआत की है.
रबी सीजन 2024-25 के लिए पंजीकरण
भारत के अधिकतर क्षेत्र में रबी सीजन की फसलों की बुवाई पूरी हो चुकी है, जिसमे गेहूं, चना,अलसी, मसूर एवं राई(सरसों) आदि फसले आती है. और आप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी की फसलों के लिए फसल बीमा पंजीकरण करवाना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कीफसल बीमा योजना के तहत पंजीकरण करने की अंतिम तारीख 15 जनवरी 2025 है, पहले पंजीकरण करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2024 रखी गई थी, जिसे बढ़ाकर अब सरकार ने 15 जनवरी 2025 कर दी है.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली फसलों के नुकसान से बचाना है तथा उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करना है. कई बार किसानों द्वारा कड़ी मेहनत से बोई हुई फसले प्राकृतिक आपदा जैसे अधिक वर्षा, सुखा,अधिक तापमान के कारण किसानों को काफी नुकसान होता है. लेकिन किसान फसल बीमा योजना में कुछ पैसों का प्रीमियम भरकर फसल का बीमा कवरेज कर सकते हैं. ताकि किसानों की फसल खराब होने पर सरकार द्वारा वित्तीय सहायता का लाभ लिया जा सके.
योजना में इन फसलों को किया गया है शामिल
अगर फसल का बीमा करवाने के बाद फसल में कोई भी नुकसान होता है तो इसकी भरपाई बीमा कंपनी करती है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अनाज, बाजरा, दालें, तिलहन और अन्य बागवानी फसलों को कवर किया जाता है. इसमें धान, गेंहू, कपास, गन्ना, जुट, अरहर, मशहूर, मूंग, चना, उड़द, लोबिया, मटर, सोयाबीन, मूंगफली, बिनौला, सूरजमुखी, तिल, सरसों, एंडी, तोरिया, कुसुम, अलसी, नाइजर सिड़स, केला, अंगूर, सेब, आम, संतरा, अमरूद, लीची, पपीता, अनानास, चीकू, इलायची, हल्दी, आलू, प्याज़, अदरक, टमाटर, मटर और फूलगोभी की फसल शामिल है.
फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
जो भी किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का आवेदन कर लाभ लेना चाहते हैं उनके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए, जो निम्नलिखित है-
- आधार कार्ड,
- बैंक पासबुक,
- खसरा नंबर,
- बुवाई प्रमाण पत्र,
- गांव की पटवारी और
- भूमि से संबंधित सभी दस्तावेज
कैसे करें योजना में आवेदन
जो भी किसान ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं, वह अपने नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से भी फसल बीमा के लिए आवेदन कर सकते हैं. सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक पोर्टल https://pmfby.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.
फसल बीमा योजना से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए 14447 पर कॉल कर सकते हैं या आप व्हाट्सएप चैट 7065514447 के माध्यम से भी मैसेज भेजकर योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.