देश के किसानों के लिए आज का दिन सबसे महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली किस्त सभी किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की है। बता दे कि आज पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त के ₹2000 के सभी लाभार्थी बैंक का किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी गयी है. देश के 9.8 करोड़ किसान चार महीने से किस्त जारी होने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन आज, 24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर, बिहार दौरे के दौरान जारी की गई.
क्या है PM-KISAN योजना
भारत के छोटे एवं सीमांत किसानों को “आर्थिक सहायता” पहुंचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 दिसंबर 2018 को पीएम किसान योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत किसानों को सालाना ₹6000 की आर्थिक सहायता मिलती है, जो कि नरेंद्र मोदी द्वारा तीन सामान किस्तों के रूप में हर 4 महीने के अंतराल में ₹2000 की किस्त किसानों के बैंक खातों में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है।
कुल 22,000 करोड़ रुपये का किया हस्तांतरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी की। जिसके तहत कुल 22,000 करोड रुपए की राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की। इस योजना के माध्यम से देश पर के करीब 9.8 करोड़ के बैंक खातों में ₹2000 की राशि भेजी गई।
नहीं आया मैसेज तो ऐसे करें चेक स्टेटस
अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और आपके भी किस्त जमा होने का मैसेज प्राप्त नहीं हुआ है, तो आप पीएम किसान योजना का स्टेटस चेक कर सकते हैं जो कि, इस प्रकार से है–
- सबसे पहले लाभार्थी किसान पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं,
- वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Know Your Status विकल्प पर क्लिक करें,
- अब किसान अपना पीएम किसान योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड भरकर Get OTP बटन पर क्लिक करें
- अगले पेज में किसान का Status खुलकर आ जाएगा।