केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में शुरू की गई पीएम किसान योजना देश की सबसे बड़ी योजना है। इस योजना के माध्यम से करीब 9.8 करोड़ किसान लाभ ले रहे हैं। लेकिन वर्तमान में इंटरनेट एवं सोशल मीडिया पर यह खबर काफी चर्चित है कि पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास किसान कार्ड होना अनिवार्य है। इस बात में कितनी सच्चाई है, चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं–
देखिए देश के किसानों के लिए केंद्र सरकार ने फार्मर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की है, जिसके माध्यम से किसानों को एक अलग से 11 अंकों का किसान कार्ड दिया जाएगा। जिसमें किसानों की सभी जानकारियां जैसे किसान के पिता का नाम, किसान का नाम, किसान की जमीन का ब्यौरा जैसे सभी जानकारियां किसान कार्ड में शामिल होगी। लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यह उठना है कि क्या पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास किसान कार्ड होना जरूरी है? क्या बिना फार्मर रजिस्ट्रेशन कराएँ किसानों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा?
जानें क्या है सच्चाई…
वैसे तो केंद्र सरकार द्वारा फार्मर रजिस्ट्री के लिए अभियान चलाया जा रहा है, ताकि देश के सभी किसानों का फार्मर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो सके। लेकिन इंटरनेट पर कई खबरें ऐसे भी फैल रही है कि बिना फार्मर रजिस्ट्री के पीएम किसान योजना का पैसा नहीं मिलेगा? लेकिन इस बात को लेकर सरकार की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है। हालांकि पिछली महीने 24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त के ₹2000 जारी किए थे। आशा करते हैं कि सभी पीएम किसान योजना से जुड़े हुए किसानों के बैंक खातों में किस्त के ₹2000 प्राप्त हो गए होंगे।
चलिए समझते हैं कि फार्मर रजिस्ट्री क्या है?
इस डिजिटल होते भारत में अब एक किसानों का डाटा भी डिजिटल करने का सरकार का प्रयास है, जिसे फार्मर रजिस्ट्री का नाम दिया गया है। यह एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसके माध्यम से किसान अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जिसके माध्यम से किसानों की जानकारी डिजिटल रूप में रजिस्टर होती है। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है, जिसके माध्यम से भारत के सभी राज्यों के अलग-अलग पोर्टल शुरू किए गए हैं, ताकि सभी राज्यों के किसान अपना फार्मर रजिस्ट्रेशन पूरा कर सके।
फार्मर रजिस्ट्री का मुख्य उद्देश्य किसानों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त हो। एक बार किसानों का फार्मर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए बार-बार केवाईसी या रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं होगी। साथ में ही इससे योजनाओं को संचालित करने में पारदर्शिता मिलती है और योजनाओं में लगने वाला समय एवं भ्रष्टाचार को कम किया जाता है। सरकार को जल्द ही किसानों का सही आंकड़ा प्राप्त होता है, ताकि पात्र किसानों को कृषि सब्सिडी, ऋण और बीमा योजनाओं का लाभ दिया जा सके।
फार्मर रजिस्ट्रेशन के जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- भूमि के दस्तावेज़ज (यदि उपलब्ध हों)
कैसे करें फार्मर रजिस्ट्री पर रजिस्ट्रेशन
अगर आप भी एक किसान है और अपना किसान कार्ड बनवाना चाहते हैं और ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाकर रजिस्ट्रेशन पूरा करना चाहते हैं, तो बता देना चाहते हैं कि केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों के लिए अलग-अलग फार्मर रजिस्ट्रेशन पोर्टल शुरू किया है। आप जिस भी राज्य के निवासी है आप अपनी फार्मर रजिस्ट्री के पोर्टल पर जाकर खुद से पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।