SBI e Mudra Loan Online Apply 2025: आपने कभी ना कभी एक समय जरुर देखा होगा, जहाँ पर आपको पैसों की बहुत जरूरत होती है, और इस जरूरत के समय आप अपने दोस्तों एवं रिलेटिव को पैसों की उधारी के लिए बहुत सारी मिन्नतें करते हैं, लेकिन फिर भी पैसे नहीं मिलते हैं। साथ में ही बैंकों के लगातार चक्कर लगाने के बाद में भी लोन नहीं मिल पाता है, अगर आपके सामने भी अब ऐसी स्थिति आती हैं तो आपको अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ-साथ बैंक शाखा में चक्कर लगाने की कोई जरूरत नहीं होगी, क्योंकि भारतीय स्टेट बैंक SBI e Mudra Loan के तहत सभी नागरिकों के लिए घर बैठे तुरन्त ₹50,000 का लोन सुविधा शुरू की है.
ऐसे नागरिक, जिनका बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक में है और वह घर बैठे मुद्रा लोन / SBI e Mudra Loan प्राप्त करना चाहते हैं, वह इस आर्टिकल में SBI e Mudra Loan Online Apply 2025 प्रक्रिया के साथ-साथ आवश्यक दस्तावेजों एवं योग्यताओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे. ताकि जरूरत के समय आसानी से SBI Bank से SBI e Mudra Loan 2025 के तहत लोन का लाभ प्राप्त कर सके।
SBI e Mudra Loan 2025 Online Apply – हाइलाइट्स
Post Name | SBI e Mudara Loan Apply Online 2025 |
Post Type | Finance/ Loans |
Scheme Name | एसबीआई इ-मुद्रा लोन (SBI e Mudra Loan) |
Bank Name | State Bank Of India |
Loan Amount | Get 50000 to 1 Lakh Loan |
Apply Mode | Online |
Official Website | https://sbi.co.in/ |
Apply Online | Click Here |
SBI e Mudra Loan Online Apply 2025?
भारतीय स्टेट बैंक की SBI e Mudra Loan 2025 एक डिजिटल लोन सुविधा है, जोकि भारत के सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध है. लेकिन शर्त यह है कि इसके लिए नागरिक का बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक में होना चाहिए। SBI e Mudra Loan विशेष रूप से खुद का बिजनेस शुरू करने वाले नागरिकों के लिए शुरू किया गया है, ताकि पैसों की जरूरत के समय नागरिक बिना किसी भाग दौड़ के ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे SBI e Mudra Loan में आवेदन कर ₹50,000 से लेकर ₹1,00,000 तक का लोन डिजिटल माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. SBI e Mudra Loan की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरी करने के 5 मिनट के पश्चात आपके एसबीआई बैंक खाते में लोन की राशि जमा हो जाती है जिसे आप अपने नए व्यापार को शुरू करने या मौजूदा व्यापार को बढ़ाने लिए उपयोग में ले सकते हैं या आप अपने अन्य जरूरत के लिए भी लोन राशि को इस्तेमाल कर सकते हैं।
भारतीय नागरिकों के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने SBI e Mudra Loan में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को सरल एवं सुलभ रखा है, ताकि सभी नागरिकों को SBI e Mudra Loan का लाभ मिल सके. अगर आप एसबीआई के खाताधारक है और आप भी SBI e Mudra Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, तो इस लेख में हमने पूरी कोशिश की है कि, हम आपकी ऑनलाइन आवेदन करने में पूरी सहायता करें, इसके लिए हमने स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया भी बताई है ताकि आवेदक, आसानी से बिना किसी परेशानी के SBI e Mudra Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कर लाभ प्राप्त करें।
SBI e Mudra Loan Eligibility Criteria – पात्रता?
जो भी एसबीआई खाता धारक, मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, उनको नीचे दी गई योग्यताओं को पूरा करना होगा, इसके बाद ही योजना का लाभ मिलेगा –
- आवेदक, भारत का मूल निवासी होना चाहिए,
- आवेदक के पास, कम से कम 6 महीने पुराना एसबीआई खाता होना चाहिए,
- SBI e Mudra Loan प्राप्त करने के लिए आवेदक की कम से कम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए,
- आवेदक किसी भी बैंक का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।
SBI e Mudra Loan Online Apply 50,000 Required Documents
आवेदक के पास SBI e Mudra Loan में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए, जो कि, इस प्रकार से हैं –
- बचत/चालू खाता संख्या तथा शाखा विवरण.
- व्यवसाय का प्रमाण (नाम, आंरभ तिथि तथा पता).
- यूआईडीएआई – आधार संख्या (खाते में अपडेट होना चाहिए).
- जाति विवरण (सामान्य / एससी / एसटी / ओबीसी / अल्पसंख्यक).
- अपलोड के लिए अन्य विवरण जैसे :जीएसटीएन एवं उद्योग आधार.
- जीएसटीएन एवं उद्योग आधार.
- दुकान एवं स्थापना का प्रमाण या अन्य व्यवसाय रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़ (यदि उपलब्ध हैं).
SBI e Mudra Loan में आवेदन करते समय ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजों को तैयार रखें, ताकि आप बिना किसी परेशानी के आसानी से आवेदन कर सके।
SBI e-Mudra Loan की विशेषताएँ
- आवेदक लघु (माइक्रो) उद्यमी होना चाहिए.
- एसबीआई का कम से कम 6 माह पुराना चालू/बचत खाताधारक होना चाहिए.
- अधिकतम ऋण पात्रता राशि – रुपये 1.00 लाख रूपए.
- अधिकतम ऋण अवधि – 5 वर्ष.
- बैंक के पात्रता मानदंडों के अनुसार रुपये 50,000/- तक ऋण की तुरंत उपलब्धता.
- रुपये 50,000/- से अधिक ऋण राशि के लिए औपचारिकताएं पूरी करने ग्राहक को शाखा में आना पड़ेगा.
SBI e Mudra Loan Intrest Rate – एसबीआई ई-मुद्रा लोन ब्याज दर
लोन राशि | ₹50,000 |
ब्याज दर (वार्षिक) | 9.5% |
पुनर्भुगतान अवधि | 5 वर्ष (57 किस्तें) |
किस्त शुरू होने की अवधि | लोन मिलने के 3 महीने बाद |
मासिक किस्त (EMI) | ₹1,128 |
कुल भुगतान (5 वर्षों में) | ₹64,296 |
अतिरिक्त भुगतान (ब्याज) | ₹14,296 (लोन राशि पर) |
SBI e Mudra Loan Online Apply Process 2025
जो भी आवेदक, SBI e Mudra Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की इच्छा रखते हैं, उनके लिए हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया बताइ है, जिसे फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं –
- SBI e Mudra Loan Online Apply करने के लिए आवेदक सबसे पहले SBI e Mudra Loan की आधिकारीक वेबसाइट पर जाएँ,

- होम – पेज पर आने के बाद Proceed For E Mudra के लिंक पर क्लिक करें,
- स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा, जिसमें E Mudra की विशेषताएं, ई-मुद्रा लोन लोन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई है,
- पेज के अंत में दिए गए OK बटन पर क्लिक करें,

- एक नया पेज खुलेगा, जिसमें अपना Mobile Number, SBI Savings/Current account number और Required loan amount (in Rs.) को दर्ज करना है, और प्रोसीड बटन पर क्लिक करें,

- अब SBI e Mudra Loan का आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसमे मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है,
- ऑनलाइन आवेदन के लिए ऊपर बताए गए आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें,
- आवेदन फार्म को ध्यान पूर्वक भरने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक कर दें,
- आवेदक के सामने अब आवेदन फार्म का प्री – व्यू खुलेगा, जिसमें आप अपनी सारी जानकारियां फिर से चेक कर सकते हैं,
- प्री – व्यू में सभी जानकारियां सही होने पर दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक कर दें,
- अंत में, आवेदक को एक Congratulation संदेश पेज मिलेगा, जिसमें लिखा होगा कि, Your E-Mudra loan application has been successfully submitted!
- बैंक अधिकारियों द्वारा आपके एसबीआई ई मुद्रा लोन एप्लीकेशन की जांच की जाएगी, अगर सभी जानकारियां सही पाई जाती है तो आपके बैंक खाते में लोन की राशि जमा की जाएगी. जिसकी जानकारी के लिए आपको मोबाइल नंबर पर SMS प्राप्त हो जाएगा.
SBI e Mudra Loan : Important link
Official Website | Click Here |
Join Our Telegram Channel | Click Here |
Direct Link of SBI e Mudra Loan Online Apply 2025 | Click Here |